राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का नवां दीक्षांत समारोह रविवार को आयोजित किया गया। डिग्रियां पाने वाले सभी विद्यार्थियों के चेहरे समारोह के दौरान खिले-खिले नजर आए। समारोह में एनएलयू-जोधपुर के अलग-अलग विधि पाठ्यक्रमों से पासआउट 217 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई।
इसके अलावा 17 विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यार्थियों के गोल्ड मेडल भी प्रदान किए गए। डिग्रियों में यूजी की 90, एमबीएम-एमएस-इश्योरेंस की 22, पीएचडी की 10 और एलएलएम की 95 डिग्रियां वितरित की गईं। दीक्षांत समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एमवाई इकबाल मुख्य अतिथि थे, जबकि अध्यक्षता राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजीत सिंह ने की।
Hindi News / Jaipur / डिग्रियां पाकर खिले चेहरे