scriptBikes theft : यहां पलक झपकते ही तोड़ देते हैं बाइक का लॉक, आँखों के सामने से उड़ा देते हैं गाड़ियां | Bikes theft: Vehicle theft incidents increased in the city due to festivals. | Patrika News
जबलपुर

Bikes theft : यहां पलक झपकते ही तोड़ देते हैं बाइक का लॉक, आँखों के सामने से उड़ा देते हैं गाड़ियां

पुलिस ने भी जांच के नाम पर खानापूर्ति शुरू कर दी है। सख्त कार्रवाई, चैकिंग, पेट्रोलिंग और संदिग्धों से पूछताछ और कार्रवाई का दावा करने वाली पुलिस चोरों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही है।

जबलपुरOct 29, 2024 / 12:12 pm

Lalit kostha

Bikes theft : त्योहार का समय है। रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड पर भीड़भाड़ है। बाजार में लोग खरीददारी के लिए उमड़ रहे हैं। ऐसे में चोरों की मौज हो गई है। चोर लोगों के दोपहिया वाहनों को निशाना बना रहे हैं। पलक झपकते ही उन्हें उड़ देते हैं। नवरात्र के बाद से प्रतिदिन शहर में औसतन दो से पांच वाहन चोरी हुए हैं। पुलिस ने भी जांच के नाम पर खानापूर्ति शुरू कर दी है। सख्त कार्रवाई, चैकिंग, पेट्रोलिंग और संदिग्धों से पूछताछ और कार्रवाई का दावा करने वाली पुलिस चोरों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही है।
Bikes theft
Demo Image

Bikes theft : त्योहार के चलते शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ी

पुलिस ने पिछले कुछ माह में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कई शातिर आरोपियों को दबोचा। इनमें से कुछ नाबालिग थे, लेकिन अधिकतर की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच थी। अधिकतर वाहन चोर वाहनों को कबाड़खानों में बेच देते हैं। पुलिस खानापूर्ति के लिए कबाड़ियों को पकड़ती है और बाद में छोटी-मोटी कार्रवाई कर उन्हें थाने से छोड़ दिया जाता है। कबाड़खानों में वाहन बेखौफ कट रहे हैं।
Bikes theft
Bikes theft

Bikes theft : यहां रहती है चोरों की नजर

  • भीड़भाड़ वाले बाजार
  • सराफा बाजार
  • ऐसे इलाके जो सूनसान हों
  • धार्मिक व सामाजिक आयोजन में
  • सब्जी और गल्ला बाजार में

Bikes theft : इन बातों का रखें ध्यान

  • वाहन हमेशा पार्किंग में ही खड़ा करें।
  • लॉक यदि पुराना है तो उसे बदल लें।
  • सूनसान इलाकों में वाहनों को खड़ा न करें।
  • वाहनों में अलर्ट अलार्म लगवाएं।
Bikes theft : वाहन चोरी के मामलों में पुलिस संजीदगी से जांच व कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ समय में कई बड़े वाहन चोर गिरोह को पर्दाफाश कर करोड़ों रुपए के वाहन जब्त किए गए हैं। थाना स्तर पर इसके लिए अलग से टीमें भी बनाई गई हैं।
  • सूर्यकांत शर्मा, एएसपी

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

Hindi News / Jabalpur / Bikes theft : यहां पलक झपकते ही तोड़ देते हैं बाइक का लॉक, आँखों के सामने से उड़ा देते हैं गाड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो