scriptBig action : DEO ने 18 शिक्षकों को थमाए नोटिस, तीन स्कूलों में मिली खामियां | Big action: DEO gives notice to 18 teachers | Patrika News
जबलपुर

Big action : DEO ने 18 शिक्षकों को थमाए नोटिस, तीन स्कूलों में मिली खामियां

स्कूलों के 18 शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

जबलपुरNov 22, 2024 / 12:13 pm

Lalit kostha

Big action : पढ़ाई में लापरवाही, रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने और बिना बताए स्कूल से अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न स्कूलों के 18 शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

Big action : यहां भी मिली लापरवाही

शास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेरीताल में पढ़ाई का स्तर बेहद कमजोर मिला। शिक्षकों ने डेली डायरी का ठीक से संधारण नहीं किया था। इस पर डीइओ ने स्टाफ के साथ बैठक कर अव्यस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।

Big action : इन स्कूलों का किया निरीक्षण

डीईओ घनश्याम सोनी ने गुरुवार को पीएमश्री शास. रानी दुर्गावती कन्या उमावि गंगानगर, शास कन्या उमावि चेरीताल का निरीक्षण किया। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच की तो पता चला कि शिक्षिक माया झरिया, ज्योति दीक्षित, नीता सिंह चौहान बिना आवेदन स्वीकृत कराए अवकाश पर थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। डेली डायरी और विद्यार्थियों के रजिस्टर का ठीक से संधारण नहीं होने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। यहां से डीइओ शासकीय उच्चतर माध्मिक विद्यालय सहशिक्षा गढ़ा पहुंचे। यहां 12 शिक्षक अनुपस्थित थे। तीन शिक्षक वर्षा मिश्रा, अंजना पाठक, हरिराम यादव बिना आवेदन अवकाश पर थे। इसी विद्यालय के प्रयोगशाला शिक्षक सुरेश झरिया लंबे समय से कलेक्ट्रेट कार्यालय में संलग्न हैं।

Hindi News / Jabalpur / Big action : DEO ने 18 शिक्षकों को थमाए नोटिस, तीन स्कूलों में मिली खामियां

ट्रेंडिंग वीडियो