scriptIND vs AUS day 1 Highlights: 150 पर ढेर होने के बाद भारत की जोरदार वापसी, दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने झटके 4 विकेट | IND vs AUS 1st Test day 1 Highlights: jasprit bumrah four wickets helped india to 87 runs lead against australia on stumps | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS day 1 Highlights: 150 पर ढेर होने के बाद भारत की जोरदार वापसी, दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने झटके 4 विकेट

पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया अब भी 83 रन पीछे है।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 03:42 pm

Siddharth Rai

India vs Australia 1st Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पह टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। इस टेस्ट का पहला दिन रोमांच से भरा हुआ रहा। पहले ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को मात्र 150 पर ढेर कर दिया। वहीं जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक कंगारूओं के 67 रन पर सात विकेट उखाड़ दिये।
चाय काल के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 19 के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट खो दिये। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती तीनों विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी। उन्होंने पहले तो नाथन मैकस्वीनी को मात्र 10 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। उसके बाद उन्होंने लगातार दो गेंदों पर उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बुमराह ने ओवर की चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच कराया। वह आठ रन बना सके थे। वहीं, इसकी अगली ही गेंद पर बुमराह ने स्टीव स्मिथ को एल्बीब्ल्यू आउट किया। वह खाता नहीं खोल सके। हालांकि इसके बाद वे हैट्रिक से चूक गए। इसके बाद ट्रेविस हेड भी भारतीय आक्रमण को नहीं झेल पाए और डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने उन्हें 11 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांचवां झटका लगा मोहम्मद सिराज ने दिया। सिराज ने मिचेल मार्श को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। मार्श ने 6 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को लाबुशने के रूप में छठा झटका लगा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने 52 गेंदें खेलीं और सिर्फ दो रन बना पाए।
ऑस्ट्रेलिया को 59 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS day 1 Highlights: 150 पर ढेर होने के बाद भारत की जोरदार वापसी, दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने झटके 4 विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो