scriptbusiness studies : मप्र के स्टूडेंट्स अब पढ़ाई के साथ रीयल बिजनेस से सीखेंगे मैनेजमेंट की बारीकियां | Business studies: students learn will management from real business along with studies | Patrika News
जबलपुर

business studies : मप्र के स्टूडेंट्स अब पढ़ाई के साथ रीयल बिजनेस से सीखेंगे मैनेजमेंट की बारीकियां

छात्रों में व्यावसायिक कौशल बढ़ाने के लिए पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे वे रीयल वर्ल्ड का अनुभव ले सकें। इसके लिए संस्थान द्वारा ‘बिजनेस इमर्शन प्रोग्राम’ लागू किया जा रहा है।

जबलपुरNov 21, 2024 / 12:45 pm

Lalit kostha

business studie

business studie

business studie : शैक्षिक संस्थानों में प्रबंधन शिक्षा के बढ़ते महत्व के मद्देनजर अब प्रबंधन संस्थान नई पहल शुरू करने जा रहा है। छात्रों में व्यावसायिक कौशल बढ़ाने के लिए पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे वे रीयल वर्ल्ड का अनुभव ले सकें। इसके लिए संस्थान द्वारा ‘बिजनेस इमर्शन प्रोग्राम’ लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों को वास्तविक माहौल में चुनौतियों के लिए तैयार करना है। इसमें छात्र पेशेवरों के साथ काम करेंगे, जिससे वे विभिन्न व्यापारिक रणनीतियों, मार्केटिंग तकनीकों और प्रबंधन प्रक्रियाओं को आसानी से समझ सकेंगे।

business studies : बिजनेस इमर्शन प्रोग्राम: एमबीए और बीबीए के छात्रों को मिलेगा फायदा, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रबंधन संस्थान की पहल

business studies :
business studies :

business studies : तेजी से बढ़ रहा क्षेत्र लेकिन समस्याएं भी

रादुविवि प्रबंधन संस्थान के प्रो.आशीष कहते हैं कि आईटी के साथ ही प्रबंधन का क्षेत्र तेजी से उभर रहा है। छात्रों को सही गाइडेंस न मिलने और फील्ड का वास्तविक अनुभव न होने के कारण वे असफल हो रहे हैं। इसे देखते हुए छात्रों को व्यवसायिक दुनिया में कदम रखने से पहले तैयार किया जा रहा है ताकि वे अपनी कॅरियर की शुरुआत आत्मविश्वास और विशेषज्ञता के साथ कर सकें। छात्रों को मार्केटिंग के क्षेत्र में भी नई दिशा दिखाई जाएगी, जिससे वे डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट जैसे तरीकों से अवगत हो सकेंगे।
business studies :

business studies : कंपनी और व्यापारिक केंद्रों से टाइअप

योजना के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन संस्थान द्वारा शहर के कुछ संस्थानों के साथ टाईअप किया गया जिसमें कुछ संचार से जुड़ी कंपनी है तो कुछ व्यावसायिक केंद्र। इनके माध्यम से छात्रों को व्यापार के तरीके सिखाए जाएंगे। एमबीए के साथ ही बीबीए के छात्र को इसमें शामिल किया जाएगा। द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रबंधन की पढ़ाई के साथ-साथ यह व्यावहारिक पढ़ाई भी कराई जाएगी। यह पहल छात्रों को कक्षा में सीखी गई थ्योरी को प्रैक्टिकल जीवन में लागू करने में मदद देगी।

Hindi News / Jabalpur / business studies : मप्र के स्टूडेंट्स अब पढ़ाई के साथ रीयल बिजनेस से सीखेंगे मैनेजमेंट की बारीकियां

ट्रेंडिंग वीडियो