scriptwaterfall : पर्यटन नक्शे से जुड़ेगा सिद्धेश्वर वॉटरफॉल, देखते ही रह जाते हैं ख़ूबसूरती | waterfall : Siddheshwar waterfall will be added to the tourism map | Patrika News
जबलपुर

waterfall : पर्यटन नक्शे से जुड़ेगा सिद्धेश्वर वॉटरफॉल, देखते ही रह जाते हैं ख़ूबसूरती

जिले के सिद्धेश्वर जल प्रपात तक पर्यटकों को पहुंचना अब आसान हो जाएगा। भेड़ाघाट से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस सुरम्य झरने तक पहुंचने के लिए अभी पगडंडी नुमा मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है।

जबलपुरNov 25, 2024 / 02:20 pm

Lalit kostha

waterfall

waterfall

waterfall : जिले के सिद्धेश्वर जल प्रपात तक पर्यटकों को पहुंचना अब आसान हो जाएगा। भेड़ाघाट से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस सुरम्य झरने तक पहुंचने के लिए अभी पगडंडी नुमा मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। रिंग रोड इस रमणीय स्थल से आधा किलोमीटर दूर से होकर गुजर रही है। कनेक्टिंग सड़क बनते ही इस अनछुए स्थल पर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। सड़क का निर्माण शुरू हो गया है।

waterfall : सम्पर्क सड़क का निर्माण शुरू, आधा किमी दूर रिंग रोड

waterfall

waterfall : रोजगार के नए अवसर

पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है की ग्रेटर रिंग प्रोजेक्ट के तहत भेड़ाघाट में नर्मदा पर आइकॉनिक ब्रिज के निर्माण से भी पर्यटकों को खासा फायदा होगा। इसका सीधा लाभ पर्यटन इंडस्ट्री के लोगों को मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। ग्रेटर रिंग रोड प्रोजेक्ट के अधिकारियों के अनुसार आइकॉनिक ब्रिज बहुत ही खूबसूरत होगा। इस ब्रिज से होकर सीधे एयरपोर्ट तक रोड कनेक्टिविटी होगी।
Waterfall
demo pic

waterfall : पर्यटन एक्सप्रेस जैसी पहल जरूरी

अभी तक सिद्धेश्वर जल प्रपात नगर के अन्य रमणीय स्थलों से अलग-थलग है। वे ही पर्यटक यहां तक पहुंच पाते हैं जिन्हें स्थल की जानकारी होती है। इसके साथ ही परिवहन का निजी साधन भी होना चाहिए। पर्यटन विकास निगम के पूर्व सदस्य अनिल तिवारी का कहना है कि रोड कनेक्टिविटी अच्छी हो जाने पर यहां तक पर्यटकों को पहुंचाने के लिए भेड़ाघाट टूर जोड़ते हुए कैरवा वेन, पर्यटन एक्सप्रेस जैसी जैसी सुविधा भी शुरू की जा सकती है। सिद्धेश्वर जल प्रपात के साथ ही नगर के सभी रमणीय स्थलों को आपस में जोड़कर पर्यटकों को पूरे जबलपुर का भ्रमण कराने टूरिज्म पैकेज मुहैया कराना आसान होगा। इसके साथ ही पचमढ़ी जैसा टैक्सी कारोबार भी बढ़ेगा।

Hindi News / Jabalpur / waterfall : पर्यटन नक्शे से जुड़ेगा सिद्धेश्वर वॉटरफॉल, देखते ही रह जाते हैं ख़ूबसूरती

ट्रेंडिंग वीडियो