script‘येळकोट येळकोट जय मल्हार’ एवं ‘सदानंदा चा येळ कोट’ के जयघोष से गूंजा यात्रा मार्ग | Malhari Martand Champshashthi Utsav in indore | Patrika News
इंदौर

‘येळकोट येळकोट जय मल्हार’ एवं ‘सदानंदा चा येळ कोट’ के जयघोष से गूंजा यात्रा मार्ग

चंपाषष्ठी उत्सव निमित्त आयोजित मल्हारी मार्तण्ड की पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए भक्त।

इंदौरDec 16, 2019 / 02:22 am

shatrughan gupta

'येळकोट येळकोट जय मल्हार' एवं 'सदानंदा चा येळ कोट' के जयघोष से गूंजा यात्रा मार्ग

‘येळकोट येळकोट जय मल्हार’ एवं ‘सदानंदा चा येळ कोट’ के जयघोष से गूंजा यात्रा मार्ग

इंदौर. राजबाड़ा से मल्हारी मार्तण्ड की पालकी यात्रा शुरू हुई तो पूरा यात्रा मार्ग ‘येळकोट येळकोट जय मल्हारÓ एवं ‘सदानंदा चा येळ कोटÓ के जयघोष से गूंज उठा। यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। यात्रा के अंत में भंडारा हुआ। परंपरानुसार प्रतिवर्ष चंपाषष्ठी उत्सव निमित्त आयोजित मल्हारी मार्तण्ड की पालकी यात्रा रविवार को धूमधाम से निकली। यात्रा राजवाड़ा मल्हारी मार्तंड मंदिर से सुबह शुरू हुई। यात्रा में ढोल-ताशा, बैंड-लेझीम पार्टी के साथ भक्तगण शामिल हुए। सुबह साढ़े 9 बजे राजबाड़ा स्थित मल्हारी मार्तण्ड मंदिर में तली भंडार (आरती) के बाद यात्रा की शुरुआत हुई।
श्री शिव मल्हारी मार्तण्ड मंदिर व्यवस्थापक समिति उषा नगर द्वारा आयोजित इस यात्रा में येळकोट येळकोट जय मल्हार एवं सदानंदा चा येळ कोट के जयघोष करते हुए भक्तगण सफेद एवं पीले वस्त्रों में बाबा मल्हार की पालकी को कंधों पर सवारी कर मल्हारी मार्तण्ड मंदिर उषा नगर पहुंची। यात्रा से जुड़े लोगों ने बताया यात्रा राजबाड़ा चौक, यशवंत रोड, मच्छी बाजार चौराहा, पंढरीनाथ, हरसिद्धी मंदिर, कलेक्टोरेट महूनाका, रणजीत हनुमान मंदिर, उषा नगर होते हुए मंदिर पर समापन हुआ। यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा मंचों से स्वागत किया। यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

Hindi News / Indore / ‘येळकोट येळकोट जय मल्हार’ एवं ‘सदानंदा चा येळ कोट’ के जयघोष से गूंजा यात्रा मार्ग

ट्रेंडिंग वीडियो