इमरजेंसी ब्रेकिंग डिस्टेंस (ईबीडी) परीक्षण पूरा
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का ध्यान अब 17 किमी तक मेट्रो चलाने को लेकर है। 5.8 किमी के हिस्से में काम तय समय पर पूरा करने का दावा है। इस हिस्से में पिछले दिनों मेट्रो रोलिंग स्टॉक के लिए दोलन (ऑसिलेशन) और इमरजेंसी ब्रेकिंग डिस्टेंस (ईबीडी) परीक्षण सफलतापूर्वक हो गया है।गांधीनगर से रेडिसन चौराहे तक करीब 17 किमी के ट्रैक पर पटरी बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है। गेप में बचा काम जल्द पूरा करेंगे, ताकि जून 2025 तक मेट्रो का संचालन हो सके। सुपर कॉरिडोर आरओबी का काम तेजी से चल रहा है, जून के पहले यह भी पूरा हो जाएगा। स्टेशन के काम तेजी से चल रहे हैं। -आरएस राजपूत, मेट्रो जीएम (एलिवेटेड)