scriptAtul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में सुसरालियों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- निकिता के पास… | In Atul Subhash suicide case, in-laws reacted, said- Nikita has... | Patrika News
राष्ट्रीय

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में सुसरालियों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- निकिता के पास…

Atul Subhash Suicide: निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया ने कहा अतुल सुभाष द्वारा अपने सुसाइड नोट में लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनकी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया के पास सभी सवालों के जवाब हैं।

बैंगलोरDec 11, 2024 / 04:57 pm

Ashib Khan

atul subhash suicide

atul subhash suicide

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में अब निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अतुल सुभाष द्वारा अपने सुसाइड नोट में लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनकी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) के पास सभी सवालों के जवाब हैं। बता दें कि अतुल सुभाष के भाई द्वारा बेंगलुरु में दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने (Atul Subhash Suicide) के मामले में सुशील सिंघानिया भी आरोपी हैं। सुशील सिंघानिया ने कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि एफआईआर (FIR) में मेरा नाम भी है, लेकिन मेरा इनसे कोई संबंध नहीं है। मामले की कार्यवाही पिछले तीन साल से चल रही थी। अब अचानक यह हो गया। हमारा परिवार दोषी नहीं है। कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। 

‘आरोप बेबुनियाद है’

निकिता के चाचा ने कहा कि सुभाष (Atul Subhash ) के आरोप बेबुनियाद हैं। निकिता यहां नहीं है, जब वह वापस आएगी तो वह हर सवाल का जवाब देगी। उसके पास लगाए गए हर आरोप के जवाब है। मैं अलग रहता हूं। मैं उसका चाचा हूं, लेकिन मुझे इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने निकिता, उसकी मां, भाई और चाचा से पूछताछ के लिए यूपी के जौनपुर में एक टीम भेजी है। 

अतुल के भाई ने पुलिस से की शिकायत

अतुल के भाई विकास कुमार ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि अतुल ने अपने सुसाइड नोट (Suicide Note) में विस्तार से बताया है कि किस तरह से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा था और आरोपियों द्वारा उससे जबरन वसूली की जा रही थी।

क्या है पूरा मामला

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से ‘न्याय मिलना चाहिए’ का एक प्लेकार्ड और 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में निकिता और उसके परिवार के सदस्यों पर तलाक के मामले की कार्यवाही के दौरान उन्हें परेशान करने और भरण-पोषण और गुजारा भत्ता के रूप में रकम देने का आरोप लगाया गया। अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार पत्नी निकिता, सास, साले और चचेरे ससुर पर लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

Hindi News / National News / Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में सुसरालियों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- निकिता के पास…

ट्रेंडिंग वीडियो