‘आरोप बेबुनियाद है’
निकिता के चाचा ने कहा कि सुभाष (Atul Subhash ) के आरोप बेबुनियाद हैं। निकिता यहां नहीं है, जब वह वापस आएगी तो वह हर सवाल का जवाब देगी। उसके पास लगाए गए हर आरोप के जवाब है। मैं अलग रहता हूं। मैं उसका चाचा हूं, लेकिन मुझे इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने निकिता, उसकी मां, भाई और चाचा से पूछताछ के लिए यूपी के जौनपुर में एक टीम भेजी है।
अतुल के भाई ने पुलिस से की शिकायत
अतुल के भाई विकास कुमार ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि अतुल ने अपने सुसाइड नोट (Suicide Note) में विस्तार से बताया है कि किस तरह से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा था और आरोपियों द्वारा उससे जबरन वसूली की जा रही थी।
क्या है पूरा मामला
बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से ‘न्याय मिलना चाहिए’ का एक प्लेकार्ड और 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में निकिता और उसके परिवार के सदस्यों पर तलाक के मामले की कार्यवाही के दौरान उन्हें परेशान करने और भरण-पोषण और गुजारा भत्ता के रूप में रकम देने का आरोप लगाया गया। अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार पत्नी निकिता, सास, साले और चचेरे ससुर पर लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।