scriptLawrence Bishnoi: राजस्थान में पुलिस देखती रह गई, युवाओं ने लगा दिए लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद के नारे | Slogans in support of Lawrence Bishnoi were raised during the Jodhpur bandh called by the Bishnoi Mahasabha | Patrika News
जोधपुर

Lawrence Bishnoi: राजस्थान में पुलिस देखती रह गई, युवाओं ने लगा दिए लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद के नारे

Jodhpur Bandh: नई सड़क चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान कुछ युवाओं ने पुलिस के सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने नारा लगाने वाले युवाओं को आगे बढ़ने का इशारा किया।

जोधपुरJan 19, 2025 / 08:43 pm

Rakesh Mishra

Lawrence Bishnoi
Jodhpur Bandh Update: सोलर कंपनियों के राज्य वृक्ष खेजड़ी काटने के विरोध में अ​खिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से रविवार को राजस्थान के जोधपुर में बन्द रखा गया। सरकार से कानून में संशोधन करवाने की मांग को लेकर महासभा के नेतृत्व में बिश्नोई टाइगर्स, वन्य एवं पर्यावरण संस्था बिश्नोई टाइगर फोर्स, कई पर्यावरण संस्था, समाज के युवाओं और पर्यावरण प्रेमियों ने रैली निकाली।
रैली नई सड़क चौराहे से घंटाघर व घंटाघर से करीब 1 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचीं, जहां धर्म सभा में समाज के सन्त समुदाय सहित समाज के पदा​धिकारियों-वक्ताओं ने अपने संबोधन में सरकार से पेड़ बचाने की मांग की और जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट के जरिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं नई सड़क चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान कुछ युवाओं ने पुलिस के सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने नारा लगाने वाले युवाओं को आगे बढ़ने का इशारा किया।

सुबह से बनना शुरू हुआ माहौल

इससे पहले सुबह करीब 8 बजे से ही बिश्नोई समाज के लोग जोधपुर बन्द के लिए माहौल बनाने लगे। समाज के लोग सबसे पहले घंटाघर पहुंचे व बाजार बन्द कराए। फिर नई सड़क, सोजती गेट, जालोरी गेट, रेलवे स्टेशन, सरदारपुरा, बॉम्बे मोटर चौराहा, बाहरवीं रोड होते हुए बाजार-दुकानें बंद कराई। अलग-अलग जगहों पर युवाओं ने टोलियां बनाकर बाजार बन्द रखने का आह्वान किया, इससे दोपहर 12 बजे जोधपुर बन्द होने का असर दिखा।
यह वीडियो भी देखें

विधानसभा घेराव की चेतावनी

पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि समय रहते राजस्थान सरकार और केन्द्र सरकार ने बिश्नोई समाज सहित पर्यावरण प्रेमियों की भावनाओ कों देखते हुए उनकी मांगें नहीं मानी तो पूरे राजस्थान के पर्यावरण प्रेमी एकत्रित होकर विधानसभा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। इसके बाद दिल्ली में भी आंदोलन कर सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखकर मजबूत कानून बनाने की मांग रखेंगे।

Hindi News / Jodhpur / Lawrence Bishnoi: राजस्थान में पुलिस देखती रह गई, युवाओं ने लगा दिए लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद के नारे

ट्रेंडिंग वीडियो