scriptखुशखबरी! बैंकॉक, यूएस और कनाडा का सफर हुआ आसान, इंदौर से फ्लाइट सेवाएं होंगी शुरू | Travel to Bangkok, US and Canada becomes easier, flight services will start from Indore | Patrika News
इंदौर

खुशखबरी! बैंकॉक, यूएस और कनाडा का सफर हुआ आसान, इंदौर से फ्लाइट सेवाएं होंगी शुरू

International Flight : मध्य प्रदेश के लोगों के लिए विदेश का सफर करना अब आसान होने वाला है। आर्थिक राजधानी इंदौर से जल्द ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगी।

इंदौरNov 28, 2024 / 03:16 pm

Avantika Pandey

International Flight
International Flight : मध्य प्रदेश के लोगों के लिए विदेश का सफर करना अब आसान होने वाला है। आर्थिक राजधानी इंदौर से जल्द ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगी। साथ ही इसका फायदा यूएस और कनाडा जाने वाले यात्रिओं को भी मिलेगा। दरअसल ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमेन हेमेंद्र सिंह जादौना ने बताया कि, ‘साल 2025 की शुरुआत में इंदौर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट(International Flight) सेवाएं शुरू हो सकती है।’
ये भी पढें – दिसंबर में इन महिलाओं को ही मिलेंगे लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त के पैसे

यात्रा होगी आसान

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट सेवाएं शुरू कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मार्च से पहले ही यात्रियों को एयरलाइन कंपनी की इस सुविधा का लाभ मिल सकता है। यात्री इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट में ऑन बीड बुकिंग कराकर बैंकॉक में एक फ्लाइट चेंज करके कनाडा और यूएस पहुंच सकेंगे।
ये भी पढें – IPL Auction 2025 में जिस खिलाड़ी को टीमों ने ठुकराया, उसी ने टी-20 में रचा इतिहास

अराइवल वीजा फ्री

बैंकॉक, कनाडा और यूएस के आलावा यात्रियों को थाईलैंड का सफर करने का भी मौका मिलेगा। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को एयरलाइन से कनेक्ट करने के लिए थाईलैंड गवर्नमेंट से परमिशन मिल गई है। इससे आसानी से लोग यहां की यात्रा का लुत्फ उठा पाएंगे। खास बात तो ये है कि थाईलैंड की यात्रा के लिए यात्रियों को वीजा की जरुरत नहीं पड़ेगी। थाईलैंड सरकार ने भारतियों के लिए अराइवल वीजा फ्री कर दिया है।

Hindi News / Indore / खुशखबरी! बैंकॉक, यूएस और कनाडा का सफर हुआ आसान, इंदौर से फ्लाइट सेवाएं होंगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो