scriptचेक बाउंस- काटनी पड़ेगी 6 महीने की सजा, ब्याज समेत लौटाना होगा पैसा | Cheque Bounce: Will have to serve 6 months sentence, will have to return the money along with interest | Patrika News
इंदौर

चेक बाउंस- काटनी पड़ेगी 6 महीने की सजा, ब्याज समेत लौटाना होगा पैसा

Cheque Bounce: 12 साल चले इस केस में कोर्ट ने फैसला देते हुए मौर्य को 6 माह के सश्रम कारावास की सजा दी है।

इंदौरDec 26, 2024 / 11:46 am

Astha Awasthi

Cheque Bounce

Cheque Bounce

Cheque Bounce: खाते में पैसा नहीं होने के बावजूद चेक जारी करने वाले मनोहर मौर्य को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पंकज श्रीवास्तव की कोर्ट ने चेक बाउंस के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने मौर्य को 6 माह की सजा के साथ ही 2.95 लाख रुपए के एवज में 6.31 लाख रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया है।

चेक बाउंस का केस लगाया

राजस्थान पत्रिका प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया था। कंपनी के अखबार पत्रिका को पलासिया क्षेत्र में बांटने के लिए मौर्य ने एजेंसी ली थी। मौर्य कंपनी से उधार में अखबार लेकर बांटता था। उधारी के एवज में उसने कंपनी को 31 मार्च 2012 को 2 लाख 95 हजार 784 रुपए का चेक दिया था।
बैंक में लगाने पर चेक अनादरित हो गया था, जिसके बाद राजस्थान पत्रिका प्रालि की ओर से समय सीमा में कोर्ट में चेक बाउंस का केस लगाया था। 12 साल चले इस केस में कोर्ट ने फैसला देते हुए मौर्य को 6 माह के सश्रम कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने चेक की राशि पर 9 फीसदी प्रतिवर्ष की दर से ब्याज की राशि के साथ 6 लाख 31 हजार 721 रुपए एक माह की अवधि में चुकाने के लिए भी आदेश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


कोर्ट ने कहा- यह विश्वसनीयता की क्षति

कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी की है कि अभियुक्त ने परिवादी कंपनी को चेक देकर उसे लगभग 12 साल से अधिक समय तक धनराशि से वंचित रखते हुए आर्थिक क्षति कारित की है। ऐसे व्यक्तियों के कारण परक्राम्य लिखितों की विश्वसनीयता भी क्षति कारित हो रही है।
इसे आर्थिक संव्यवहार के संबंध में उचित संदेश देने वाला तथ्य नहीं कहा जा सकता है। ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन और आदेशों के तय सिद्धांत के तहत मौर्य द्वारा किए गए अपराध को लेकर किसी तरह की उदारता दिखाए जाने के बजाय समानुपातिक दंड से दंडित किया जाना न्यायोचित है।

Hindi News / Indore / चेक बाउंस- काटनी पड़ेगी 6 महीने की सजा, ब्याज समेत लौटाना होगा पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो