मुंबई की मेसर्स आदित्य विद्युत एप्लाइसेंस में सतपुड़ा का जनरेटर ट्रांसफार्मर रिपेयर हो रहा है। कार्य अंतिम चरण में हैं। सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी माह की 7 तारीख को क्लीयरेंस मिल जाएगा। इसके बाद दो दिनों तक टेस्टिंग चलेगी। फिर जीटी का परिवहन मुंबई से सारनी होगा। रिपयेरिंग के कार्य में कंपनी को करीब 3 करोड़ रुपए का खर्च वहन करना पड़ा है। गौरतलब है कि 24 अगस्त को रात 9:05 बजे यूनिट सिंक्रोनाइज करते समय जीटी बस्र्ट हो गया था। जिससे कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।
210 मेगावाट की 9 नंबर यूनिट का जनरेटर ट्रांसफार्मर 11 करोड़ रुपए में केरल की टेल्क कंपनी से खरीदा गया था। जिस तकनीक से निर्माण हुआ था। वह तकनीक चार दशक पुरानी है। फिलहाल इस तकनीक के जीटी बनना बंद हो गए हैं। इसलिए कंपनी प्रबंधन द्वारा नया जनरेटर ट्रांसफार्मर बनाने से बेहतर रिपेयर करना जरूरी समझा और इसमें सफल भी हो गए।