scriptबोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा पूछे जाएंगे 2 नंबर वाले सवाल, पैटर्न अपलोड | MP Board Exam: Most of the questions asked in board exams will be of 2 marks | Patrika News
नर्मदापुरम

बोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा पूछे जाएंगे 2 नंबर वाले सवाल, पैटर्न अपलोड

MP Board Exam: एमपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं में 75 और 12वीं में 80 अंक का पेपर होगा। छात्र सैंपल पेपर से घर पर प्रैक्टिस कर सकते हैं।

नर्मदापुरमJan 22, 2025 / 04:19 pm

Astha Awasthi

MP Board Exam

MP Board Exam

MP Board Exam: मध्यप्रदेश में फरवरी में होने वाली एमपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं में 75 और 12वीं में 80 अंक का पेपर होगा। सभी पेपर में दो नंबर वाले सवाल ज्यादा पूछे जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अंक निर्धारण के साथ प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्रों के पैटर्न के सैंपल पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। छात्र इन सैंपल पेपर से घर पर प्रैक्टिस कर सकते हैं। इससे अंदाजा होगा कि किस तरह के प्रश्नों को पहले हल करना है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में डेढ़ माह का समय शेष है। ऐसे में माशिमं ने प्रश्नों का पैटर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें अंक योजना के साथ-साथ हर प्रश्न के पैटर्न की जानकारी दी गई है। इस हिसाब से परीक्षा की तैयारी करना विद्यार्थियों के लिए अब आसान होगा।

अपलोड कर दिया

प्रत्येक विषय के प्रश्नों का पैटर्न और अंक योजना को अपलोड किया गया है। इसमें 10वीं के प्रत्येक विषय का पेपर 75 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा। 12वीं का नॉन प्रैक्टिकल विषयों का 80 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 20 अंक का होगा। वहीं, प्रायोगिक विषयों का पेपर 70 अंक का होगा और 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा।
ये भी पढ़ें: ‘आयुष्मान भारत योजना’ में बड़ा बदलाव, फ्री में करा सकेंगे ‘नॉर्मल डिलिवरी’


जिले में बने हैं 76 परीक्षा केन्द्र

बोर्ड परीक्षा के लिए विभाग ने जिले में 76 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इनमें 38 हजार 93 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 10वीं के 15 हजार 622 परीक्षार्थी होंगे जिनमें से 14 हजार 495 नियमित व 1127 परीक्षार्थी स्वाध्यायी रूप से परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह 12वीं के 11 हजार 237 परीक्षार्थी शामिल होंगे इनमें 10 हजार 57 परीक्षार्थी स्वाध्यायी व 1180 परीक्षार्थी नियमित रूप से परीक्षा में शामिल होंगे।

दो अंकों के लघु उत्तरीय प्रश्न ज्यादा

इस बार दोनों कक्षाओं के दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के बदले दो अंकों की लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या ज्यादा होगी। वस्तुनिष्ट प्रश्न 30 अंक के होंगे। स्कूलों में सैंपल पेपर से तैयारी कराने के निर्देश दिए हैं। 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से होंगी। स्कूलों में सैंपल पेपर से तैयारी कराई जा रही है।
अभी छमाही परीक्षा के आकलन के बाद विशेष कक्षाएं लगाई जा रही हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा के दिन भी कक्षाएं लगाकर सवाल हल कराए जाएंगे। दोनों कक्षाओं में कमजोर विद्यार्थियों को चयनित किया गया है, उनकी विशेष तैयारी कराई जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की अंक योजना के अनुसार ही वार्षिक परीक्षा में अंक निर्धारण होगा। सभी प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देशित किया है कि वे बच्चों को अंक योजना सहित अन्य बातों की जानकारी दें। वहीं इसी हिसाब से वार्षिक परीक्षा की तैयारी करवाएं।- एसपीएस बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Narmadapuram / बोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा पूछे जाएंगे 2 नंबर वाले सवाल, पैटर्न अपलोड

ट्रेंडिंग वीडियो