scriptएमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, वेतन वृद्धि रोकने के साथ नोटिस जारी | Big action taken against Patwaris in MP, ban imposed on salary hike | Patrika News
नर्मदापुरम

एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, वेतन वृद्धि रोकने के साथ नोटिस जारी

mp news: एमपी में पटवारियों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई है।

नर्मदापुरमJan 17, 2025 / 03:16 pm

Astha Awasthi

Patwaris in MP

Patwaris in MP

mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में शासन ने 15 नवंबर से 15 जनवरी तक राजस्व महाभियान 3.0 चलाया है। इस दौरान नक्शा तरमीम फार्मर राजिस्ट्री आधार खसरा लिंकिंग पीएम किसान ईकेवायसी लक्ष्य के अनुरूप करने के लिए हल्का पटवारियों को आदेश जारी किए थे। काम में लापरवाही के चलते माखननगर के दो पटवारियों पर कार्रवाई हुई है।
माखननगर तहसीलदार अनिल पटेल के प्रतिवेदन पर एसडीएम नीता कोरी ने आंखमऊ हल्का के पटवारी अभिषेक ठाकुर व खरदा हल्का के पटवारी रफीक खान की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी है। इस मामले में तहसीलदार ने पहले पटवारियों को नोटिस दिया था लेकिन जबाव संतोषप्रद न होने पर एसडीएम ने यह कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


अन्य पटवारियों को दिया है नोटिस

दो पटवारियों पर कार्रवाई के साथ ही अन्य पटवारियों को भी नोटिस दिया गया है। तहसीलदार पटेल ने बताया कि पटवारी अशरफ खान आंखमऊ हल्का, पटवारी प्रवीण चौधरी गुजरवाड़ा हल्का, पटवारी राजेश यादव चौराहेट हल्का, पटवारी प्रतीक शर्मा मारागांव सहित बलराम दुबे, हिमांशु उमरिया व शिवम धुर्वे को भी नोटिस दिया गया है। अब नोटिस का जबाव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Narmadapuram / एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, वेतन वृद्धि रोकने के साथ नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो