माखननगर तहसीलदार अनिल पटेल के प्रतिवेदन पर एसडीएम नीता कोरी ने आंखमऊ हल्का के पटवारी अभिषेक ठाकुर व खरदा हल्का के पटवारी रफीक खान की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी है। इस मामले में तहसीलदार ने पहले पटवारियों को नोटिस दिया था लेकिन जबाव संतोषप्रद न होने पर एसडीएम ने यह कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें:
एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन अन्य पटवारियों को दिया है नोटिस
दो पटवारियों पर कार्रवाई के साथ ही अन्य पटवारियों को भी नोटिस दिया गया है। तहसीलदार पटेल ने बताया कि पटवारी अशरफ खान आंखमऊ हल्का, पटवारी प्रवीण चौधरी गुजरवाड़ा हल्का, पटवारी राजेश यादव चौराहेट हल्का, पटवारी प्रतीक शर्मा मारागांव सहित बलराम दुबे, हिमांशु उमरिया व शिवम धुर्वे को भी नोटिस दिया गया है। अब नोटिस का जबाव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।