scriptDelhi Election 2025: टिकट बंटवारे में ‘परिवारवाद’, जानिए आप, बीजेपी, कांग्रेस में सबसे आगे कौन? | ticket distribution Parivar Vad in Delhi election 2025. Who will be ahead in AAP, BJP, Congress | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Election 2025: टिकट बंटवारे में ‘परिवारवाद’, जानिए आप, बीजेपी, कांग्रेस में सबसे आगे कौन?

Delhi Election 2025: विभिन्न मंचों पर ‘परिवारवाद’ को मुद्दा बनाने वाली पार्टियों ने दिल्ली चुनाव 2025 में ‘परिवारवाद’ से परहेज नहीं किया। सभी पार्टियों ने अपने नेताओं के बेटा-बेटी के साथ पत्नियों को भी चुनावी मैदान में उतारा है।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 08:17 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Election 2025: टिकट बंटवारे में ‘परिवारवाद’, जानिए आप, बीजेपी, कांग्रेस में सबसे आगे कौन?
Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनावी दंगल पूरी तरह तैयार हो चुका है। इसके साथ ही चुनावी मैदान में मुख्य तीनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें जो सबसे खास बात ये है कि विभिन्न मंचों पर ‘परिवारवाद’ को मुद्दा बनाने वाली पार्टियों ने दिल्ली चुनाव 2025 में ‘परिवारवाद’ से परहेज नहीं किया। तीनों प्रमुख पार्टियों की ओर अपने नेताओं के बेटे-बेटियों के साथ पत्नियों को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा। जबकि आठ फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों पर पहले जीत दर्ज कर चुके नेताओं के परिवार या रिश्तेदारों को ही चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा भी इससे पीछे नहीं रही। भाजपा ने कुल तीन सीटों पर पूर्व राजनेताओं के परिवार को तरजीह दी है।

आम आदमी पार्टी ने छह प्रत्याशियों को बांटे ‌टिकट

आम आदमी पार्टी ने मटिया महल से आले इकबाल को टिकट दिया है। जो ‘आप’ विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं। वहीं कृष्‍णानगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार विकास बग्गा कृष्‍णानगर से मौजूदा विधायक एसके बग्गा के बेटे हैं। चांदनी चौक से आप प्रत्याशी पूरनदीप सिंह चांदनी चौक से मौजूदा विधायक प्रह्लाद सिंह के बेटे हैं। जबकि सीलमपुर से उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद पूर्व विधायक मतीन अहमद के बेटे हैं। द्वारका से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विनय कुमार मिश्रा पूर्व सांसद और विधायक महाबल मिश्रा के बेटे हैं। इसके अलावा उत्तम नगर से आप प्रत्याशी पूजा बालयान उत्तर नगर से मौजूदा विधायक नरेश बालयान की पत्नी हैं। जो फिलहाल जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों का आज होगा नामांकन, क्यों चुना बुधवार?

कांग्रेस ने आठ प्रत्याशियों के टिकट में ‘परिवार’ को दी प्राथमिकता

कांग्रेस ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है। जो पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं। चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है। मुदित पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के बेटे हैं। इसके अलावा द्वारका से कांग्रेस प्रत्याशी आदर्श शास्‍त्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री के पोते हैं। जबकि आदर्श नगर विधानसभा से प्रत्याशी शिवांक सिंघल पूर्व विधायक मंगतराम सिंघल के बेटे हैं। जंगपुरा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी पूर्व कांग्रेस नेत्री ताजदार बाबर के बेटे हैं। जबकि बाबरपुर से प्रत्याशी अर्जुन भड़ाना फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बेटे हैं। वहीं ओखला से अरीबा खाना पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी हैं। मुस्तफाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अली मोहम्मद पूर्व विधायक हसन मेहंदी के बेटे हैं।
यह भी पढ़ें

भाजपा का मास्टर स्ट्रोक; दिल्ली की 20 सीटों पर पलट सकती है बाजी, 10 लाख मतदाता बदलेंगे समीकरण

भाजपा ने भी ‘परिवारवाद’ में दिखाई दिलचस्पी

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने परिवारवाद में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि इनकी संख्या कम जरूर है। भाजपा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर परवेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। जो पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। इसके अलावा मोतीनगर से हरीश खुराना हो टिकट दिया है। हरीश खुराना भी दिल्ली के पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे हैं। जबकि दिल्‍ली कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार भुवन तंवर पूर्व विधायक किरन सिंह तंवर के बेटे हैं।

Hindi News / New Delhi / Delhi Election 2025: टिकट बंटवारे में ‘परिवारवाद’, जानिए आप, बीजेपी, कांग्रेस में सबसे आगे कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो