संविधान खत्म हुआ को कुछ नहीं बचेगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मोहन भागवत के एक बयान का जवाब देते हुए कहा कि ये संविधान पर सीधा आक्रमण है। लोकसभा चुनाव से पहले संविधान को रद्द करने की कोशिश की गई। इन्होंने कहा था किल 400 सीटें आएंगी तो संविधान बदल देंगे। हम उनके सामने खड़े हुए और लोकसभा में 400 पार तो छोड़ों उन्हें सदन में मत्था टेककर घुसना पड़ेगा। जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा। दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा। इनका यही लक्ष्य है।
GST आप देते हो रोजगार चाइना लेता है
राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी आप देते, मेहनत आप करते हो। पैसे आपके खर्च होते हैं और चाइना का माल अडाणी-अंबानी हिंदुस्तान में बेचते हैं। रोजगार चाइना के मिलता है। अडाणी-अंबानी को फायदा होता और आपके बच्चों रोजगार छीना जाता है। इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल के दाम कम होते हैं, लेकिन हिंदुस्तान में पेट्रोल का दाम कभी नीचे नहीं आता।
जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं मोदी जी
आगे राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं। वह कभी नही कराएंगे। लोकसभा-राज्यसभा में हम 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को तोड़ देंगे। हम आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा करेंगे।