scriptकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- क्या गंगा में डुबकी लगाने से दूर होगी गरीबी? | Congress President Mallikarjun Kharge said Will poverty go away by taking dip in Ganga | Patrika News
इंदौर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- क्या गंगा में डुबकी लगाने से दूर होगी गरीबी?

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी महू पहुंचे थे। वहां उन्होंने निशाना साधते हुे कहा कि गंगा में डुबकी लगा लेने से गरीबी दूर होती है क्या?

इंदौरJan 28, 2025 / 01:27 pm

Himanshu Singh

Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge: मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा महू मेें जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें राहुल गांधी के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी महू पहुंचे थे। इस दौरान खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगा लेने से गरीबी दूर होती है क्या? आपके पेट को खाना मिलता है क्या?

जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे


आगे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसी को दुःख हुआ तो माफी चाहता हूं। लोगों को खाना नहीं मिल रहा और ये लोग हज़ारों करोड़ खर्च कर डुबकियां लगा रहे हैं। डुबकी लगाने का कॉम्पटीशन चल रहा है। जब तक टीवी में अच्छे से फोटो नहीं आता है, तब तक डुबकियां लगाते रहते है। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है। धर्म पर हम सभी की आस्था है।धर्म हम सभी के साथ है, लेकिन धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों का शोषण होगा तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

संघ ने अंग्रेजों की यहां की नौकरी


मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ने कहा कि पंडित नेहरू ने साफ किया था कि देश को संपूर्ण आजादी मिलनी चाहिए। तभी से लड़ते हुए गांधी जी के नेतृत्व में हमने आजादी हासिल की। जो लोग कांग्रेस को गालियां देते हैं। उन्होंने आजादी के लिए कुछ भी नहीं किया। सिर्फ अंग्रेजों की नौकरी की। देश की आजादी में इनका कोई योगदान नहीं था। ऐसे लोगों को आप माफ कर पाएंगे? इन लोगों सबक सिखाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।

रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना


तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ताकत बढ़ी तो संविधान बदल देंगे। राहुल जी ने ही मोदी जी को रोकने की कोशिश की। मैंने इतिहास में पढ़ा था कि मोहम्मद गजनी हिंदुस्तान को लूटने आया था। वैसे ही मोदी जी संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं। वह इसमें कामयाब नहीं होंगे।

Hindi News / Indore / कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- क्या गंगा में डुबकी लगाने से दूर होगी गरीबी?

ट्रेंडिंग वीडियो