scriptमेरी सरकार तीन गारंटियों को पूरा नहीं कर सकी…केजरीवाल का इकरारनामा, बोले-6 रेवड़ियां मिलती रहेंगी | arvind kejriwal Aam Aadmi Party manifesto Promise to 100 percent Yamuna roads and drinking water supply in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

मेरी सरकार तीन गारंटियों को पूरा नहीं कर सकी…केजरीवाल का इकरारनामा, बोले-6 रेवड़ियां मिलती रहेंगी

Aam Aadmi Party Manifesto: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साल 2020 में दी गई तीन गारंटियों को हम पूरा नहीं कर पाए। यह गारंटियां अगले पांच सालों में 100 प्रतिशत पूरी की जाएंगी। इसके अलावा दिल्ली में 6 रेवड़ियां भी मिलती रहेंगी।

नई दिल्लीJan 27, 2025 / 03:52 pm

Vishnu Bajpai

Aam Aadmi Party Manifesto: मेरी सरकार तीन गारंटियों को पूरा नहीं कर सकी...केजरीवाल का इकरारनामा, बोले-6 रेवड़ियां मिलती रहेंगी
Aam Aadmi Party Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए देश की राजधानी का सियासी पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। सभी राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए अपने-अपने संकल्प पत्र जारी कर दिए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में अपना भी गारंटी कार्ड जारी किया। इसमें जनता से 15 वादे किए गए हैं। जिनमें तीन वादे पुराने हैं। इसका खुलासा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने जनता के सामने स्वीकार किया कि वो अपने पुराने वादे पूरे नहीं कर पाए। इसके साथ ही उन्होंने वादे पूरे नहीं हो पाने का कारण भी बताया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार की छह रेवड़ियां जारी रखने की बात कही।

दिल्ली के युवाओं के लिए रोजगार देना पहली प्राथमिकता

सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा “आज हम 15 गारंटियां जारी कर रहे हैं। जो अगले पांच सालों में पूरी की जाएंगी। इसमें सबसे पहली गारंटी रोजगार की है। वैसे तो आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे कम यानी 2 प्रतिशत बेरोजगारी है। जबकि देश में 6 प्रतिशत बेरोजगारी है। अब हम दिल्ली के सभी नौजवानों को रोजगार की गारंटी दे रहे हैं। इसका हम पूरा प्लान बना रहे हैं। दूसरी गारंटी महिला सम्मान की है। इसके तहत हर महिला को हर महीने 21 सौ रुपये दिए जाएंगे। सरकार बनने के बाद हम इसे सबसे पहले लागू करेंगे।”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा “तीसरी गारंटी संजीवनी योजना के तहत हम बुजुर्गों को फ्री इलाज देंगे। चाहे वह सरकारी या निजी अस्पताल हो। खर्चा दिल्‍ली सरकार देगी। चौथी गारंटी ये है कि पानी का गलत बिल माफ किया जाएगा। अगली तीन गारंटियां हमने साल 2020 में भी दी थी। 2020 में मैंने कहा था “हर घर में 24 घंटे साफ पानी का इंतजाम करेंगे, हमने कहा था कि यमुना साफ करेंगे। हमने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनाएंगे।”

आप ने भाजपा पर फोड़ा गारंटियां पूरी नहीं होने का ठीकरा

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा “आज मैं सबके सामने कबूल कर रहा हूं कि ये तीन काम हम नहीं कर पाए पिछले पांच साल में।” पूर्व सीएम ने कहा कि पहले कोरोना और फिर ‘आप’ नेताओं के जेल जाने की वजह से ये तीनों वादे अधूरे रह गए।” उन्होंने आगे कहा “फरवरी 2020 में हमारी सरकार बनी, मार्च में कोरोना आ गया। ढाई साल कोरोना चला। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने फर्जी जेल, जेल, जेल का खेल खेला हमारे साथ। कभी सत्येंद्र जैन, कभी मनीष सिसोदिया, कभी संजय सिंह जेल में। मेरी पूरी टीम बिखर गई। अब हम सब जेल से बाहर आ गए। ये तीनों चीजें हर दिल्ली वाले की और मेरा भी सपना है। मैं तीनों काम होते हुए देखना चाहता हूं। अगले पांच साल में हम तीनों काम करेंगे।”
यह भी पढ़ें

हार के डर से दिल्ली को प्यासा मारना चाहती है बीजेपी… यमुना में अमोनिया

का स्तर बढ़ने पर भड़की ‘आप’

अरविंद केजरीवाल ने चतुराई से विपक्ष को दे दी मात

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा “दिल्ली में हमारी फिर से सरकार बनने पर अगले पांच तक हर घर 24 घंटे साफ पानी दिया जाएगा। यमुना को साफ करेंगे और दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड भी है और पूरा प्लान भी है।” दरअसल, दिल्ली चुनाव प्रचार में भाजपा और कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है। दोनों ही पार्टियां अरविंद केजरीवाल पर वादा करने के बाद पूरा नहीं करने का आरोप लगा रही हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने खुद अपनी असफलता को स्वीकार कर विपक्ष के हमले को कुंद करने का प्रयास किया है।

आम आदमी पार्टी की छह रेवड़ियां क्या हैं?

अरविंद केजरीवाल ने जिन्हें 6 रेवड़ी कहा है। वह दरअसल, आम आदमी पार्टी सरकार के जनता से किए गए चुनावी वादे हैं। सभी के लिए मुफ्त निर्बाध बिजली, मुफ्त स्वच्छ पेयजल, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा और बुज़ुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा शामिल है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से बेरोजगारी हटाने, हर महिला को प्रति महीने 21 सौ रुपये देने, दिल्ली में विश्वस्तरीय सड़कों का निर्माण की घोषणा की।
यह भी पढ़ें

मौसम फिर बदल रहा चाल, 28,29 और 30 जनवरी का अलर्ट जारी, IMD की नई भविष्यवाणी

इसके साथ आम आदमी पार्टी ने पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये, किराएदारों के लिए अलग बिजली मीटर, पानी के गलत बिल माफ, हर घर 24 घंटे पीने का पानी, आधुनिक सीवर सिस्टम का निर्माण, यमुना की सफाई, नए राशन कार्ड बनाने, दलित समाज के बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्च देने, ऑटो वालों की बेटियों की शादी में एक लाख का अनुदान, बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग, छात्रों को बसों में फ्री यात्रा और मेट्रो के किराए में छूट समेत दिल्ली की सभी रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटियों को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए मासिक राशि देने का ऐलान किया है।

Hindi News / New Delhi / मेरी सरकार तीन गारंटियों को पूरा नहीं कर सकी…केजरीवाल का इकरारनामा, बोले-6 रेवड़ियां मिलती रहेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो