सरेंडर नहीं किया, केवल अर्जी लगाई
शरद जायसवाल के वकील सूर्यकांत से बात की तो इनका कहना था कि सौरभ शर्मा ने सरेंडर के लिए लोकायुक्त के समक्ष अपने वकील राकेश पाराशर के माध्यम से सोमवार को सरेंडर की अर्जी लगाई है। अभी सरेंडर नहीं किया है। लेकिन वह जल्द ही सरेंडर कर सकता है।17 दिसंबर को पड़ा था छापा
बता दें कि 17 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारा गया था। सौरभ के पास करोड़ों की संपत्ति मिली थी। इसके साथ ही इसके दोस्त चेतन सिंह गौर की गाड़ी से 52 किलो सोना भी बरामद किया गया था। सौरभ शर्मा आरटीओ में कांस्टेबल था, बाद में उसने वीआरएस ले लिया था। अपने पिता के निधन के बाद सौरभ को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। सौरभ की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े हुए थे। क्योंकि सौरभ के भाई सरकारी नौकरी में पहले से ही थे।अब तक ये हुई कार्रवाई
बता दें कि सौरभ शर्मा के खिलाफ अब तक लोकायुक्त नोटिस के साथ ही ED का लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका था। 17 दिसंबर को सौरभ के घर लोकायुक्त छापा पड़ा था। 18 दिसंबर को करोड़ों का कैश और सोना मिला था। वहीं 27 दिसंबर को ED ने भी दबिश दी थी। मामले को लेकर एमपी में सियासत का दौर चला। भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चले। तीनों जांच एजेंसियों ने सौरभ की काली कमाई के कई राज खोले। सौरभ के कई करीबियों, राजदारों के यहां छापामारी की कार्रवाई की। तीनों जांच एजेंसियों को इंतजार था तो सिर्फ सौरभ का।जमानत याचिका खारिज
इससे कुछ दिन पहले सौरभ शर्मा ने अपने वकील के जरिए भोपाल जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद से ही सौरभ के आत्मसमर्पण की उम्मीद जताई जा रही थी।सौरभ की डायरी से बाहर आएंगे कई नाम
बता दें कि सौरभ शर्मा की काली कमाई का हिसाब-किताब उसकी डायरी में मिला था। ये डायरी आयकर विभाग के हाथ लग गई थी। इस डायरी की खबर लगते ही एमपी के सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी। कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू किया, तो भाजपा ने पलटवार किए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा को घेरते हुए कई दिग्गज नेताओं के नाम इस डायरी में शामिल होने के साथ ही यह तक कह दिया था कि सौरभ की डायरी कहां है… ‘डायरी में पूरी सरकार।’सौरभ की नियुक्ति में पूर्व मंत्री का हाथ, उप-नेता प्रतिपक्ष ने दिखाई ‘नोटशीट’, नेता जी का पलटवार
सौरभ शर्मा को लेकर दो पूर्व मंत्री आमने-सामने, गोविंद सिंह राजपूत को बताया सरगना