अनानास पेट से लेकर वेट तक के लिए बेस्ट फ्रूट है। इसमें मौजूद पोषक तत्व और एंज़ाइम पाचन क्रिया और मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाते हैं। अनानस शरीर में मौजूद फैट को काटता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है। इसे खाकर लंबे समय तक पेट भरा महसूस होता है। एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी से भरा होने के कारण ये इम्युनिटी बढ़ाने और सर्दी-जुकाम, फ्लू और फैट को गलाने में भी मददगार है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स और ऑक्सीडेटिव तनाव को रोकते हैं।
विटामिन सी और पोटेशियम से भरा संतरा विटमिन ए , के, कैल्शियम और मैग्नीश्यिम का भी रिच सोर्स है। विटामिन सी इम्यूनिटी के साथ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है। वहीं, फाइबर से भरपूर हाने के कारण और पानी की अधिकता पेट,कब्ज, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, हार्ट और वेट के लिए भी अच्छी होती है। संतरा लंबे समय तक पेट भरा रखता है और भूख नहीं लगती। पोटेशियम गर्मी में होने वाली मासंपेशियों में ऐंठन दूर करता है और बीपी को नियंत्रित करता है।
लो कैलोरी वाला आड़ू फाइबर और पानी से भरा फल है, जिसे आप खाने की आदत डाल लें। इसे अपके जिद्दी चर्बी को दूर करने के साथ सेहत को अन्य फायदे भी देता है। इसे खाने के बाद देर तक भूख नहीं लगेगी।
खरबूज गर्मियों का वो फल है जो वेट कम करने में आपकी सबसे ज्यादा हेल्प करेगा। पानी से भरा कम कैलोरी वाला हाई फाइबर युक्त ये फल वेट कम करने में कई तरह से काम करता है। वटामिन ए , बी, के , सी, जिंक और कॉपर जैसे अन्य मिनरल से भरपूर है, जो न केवल आंखों की रोशनी को इंपू्रव करता है, बल्कि ब्लड प्रेशर को भी कम कर सकता है।
गर्मियों में खीरा या ककड़ी जितना हो सके खाएं। ये भूख के साथ आपके वेट को भी कम करेंगे। हाई फाइबर और पानी युक्त इन्हें खाने से पेट को ठंडक मिलेगी और डिहाइड्रेशन भी नहीं होगा। इसे खाकर काफी देर तक भूख नहीं लगती , जिससे वजन बढऩे की संभावना कम ही रहती है। वेटलॉस और बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने के लिए यह शानदार तरीका है।
गर्मियों का फल तरबूज विटामिन सी , विटामिन ए, मैग्नीशियम, पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट और लाइकोपीन से भरपूर होता है और ये वेट कम करने में ही नहीं, बल्कि कैंसर सेल्स को विकसित होने से भी रोकता है।तरबूज गर्मियों में ताजगी, ठंडक और शरीर को हाइड्रेट रखने वाला मीठा फल है। यह फल 92 प्रतिशत पानी से बना है और सबसे अच्छा हाइड्रेटिंग फूड भी है, जिसका सेवन आप दोपहर में कर सकते हैं। इसमें मौजूद पानी और फाइबर की मात्रा आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराती है।