scriptयूपी के खिलाड़ियों के आेलंपिक या काॅमनवेल्थ में पदक जीतने पर योगी सरकार देगी इतने करोड़ | Yogi government will give 2 to 6 crore to medalist players | Patrika News
गोरखपुर

यूपी के खिलाड़ियों के आेलंपिक या काॅमनवेल्थ में पदक जीतने पर योगी सरकार देगी इतने करोड़

स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा में टीम भावना के साथ खेलना और स्थान प्राप्त करना गौरव की बात
25 वर्षों बाद खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को हमारी सरकार ने बढ़ाया

गोरखपुरDec 05, 2019 / 09:49 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

 Players to join the competition.

Players to join the competition.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को कप एवं दो लाख रुपये की राशि का चेक देकर सम्मानित किया। सीएम ने उप विजेता, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल की किसी भी स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा में टीम भावना के साथ खेलना और स्थान प्राप्त करना गौरव की बात है।
Read this also: यूपी से हमने संगठित अपराध को पूरी तरह खत्म कर दिया

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए श्फिट इंडियाश् साथ ही श्खेलो इंडिया खेलोश् के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को वैश्विक मंच तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम प्रारम्भ किये गए हैं।
सीएम योगी ने कहा प्रदेश सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक गांव में खेल का मैदान उपलब्ध करवाएगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के खेल मैदानों के साथ एक ओपन जिम का भी निर्माण किया जाएगा ताकि युवा खेल के साथ खुद को फिट रखकर स्वस्थ्य और समृद्ध भारत के निर्माण में सहभागी बन सकें।
Read this also: प्रो.श्रीप्रकाश मणि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि के कुलपति नियुक्त

सीएम योगी ने कहा कि अगर प्रदेश का कोई खिलाड़ी ओलंपिक गेम (एकल) में स्वर्ण पदक प्राप्त करता है तो उसे 6 करोड़, रजत प्राप्त करने पर 4 करोड़ और कांस्य पदक प्राप्त करने पर 2 करोड़ और प्रतिभाग करने पर 10 लाख रुपये और टीम को स्वर्ण पदक पर 3 करोड़, रजत पर 2 करोड़, कांस्य पदक पर 1 करोड़ और प्रतिभाग करने पर 10 लाख रुपये की सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स (एकल) में स्वर्ण पदक पर 50 लाख, रजत पदक पर 30 लाख और कांस्य पदक पर 15 लाख और प्रतिभाग करने पर 5 लाख रुपये और टीम को स्वर्ण पदक पर 30 लाख, रजत पदक पर 15 लाख और कांस्य पदक पर 10 लाख और प्रतिभाग करने पर 5 लाख रुपये की सहायता सरकार की तरफ से दी जाती है। सीएम योगी ने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने पर भी सरकार द्वारा खिलाड़ियों को विभन्न खेलों में सम्मान जनक राशि प्रदान की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा महिला और पुरुष खिलाड़ियों को खेलों में प्रोत्साहन देने के लिए लक्ष्मण पुरस्कार और रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार की शुरुआत की गई है। आपदाग्रस्त और वृद्ध खिलाड़ियों के लिए प्रदेश स्तर पर 4 हजार, राष्ट्रीय स्तर पर 6 हजार, अन्तराष्ट्रीय स्तर पर 10 हजार, अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त, खेल के क्षेत्र में पद्मश्री व पद्मविभूषण से सम्मानित खिलाड़ियों के लिए 20 हजार रुपये की सहायता सरकार द्वारा की जा रही है।
सीएम योगी ने कहा कि 25 वर्षों बाद प्रदेश सरकार ने कल ही शिक्षा पर प्रति खिलाड़ी व्यय को 600 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये, किट पर व्यय को 2500 से 5000, चिकित्सा व्यय को 1000 से 2000, उपकरण राशि को 1500 से बढ़ाकर 6000 किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि भविष्य में ये खिलाड़ी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ देश का नाम रोशन करेंगे।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी के खिलाड़ियों के आेलंपिक या काॅमनवेल्थ में पदक जीतने पर योगी सरकार देगी इतने करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो