Read this also: यूपी में बीजेपी विधायक के लेटरपैड पर फर्जी सिग्नेचर कर करोड़ों का ठेका! इन प्रधानों को डीएम ने जारी किया नोटिस, सीज होगा अधिकार स्वच्छ भारत मिशन में अनियमितता पर डीएम ने जिन प्रधानों को नोटिस जारी किया है अगर वे पंद्रह दिन में जवाब नहीं देंगे तो उनके अधिकार सीज कर दिए जाएंगे। विभाग ने चरगांवा के बारह प्रधानों, जंगल कौड़िया, खजनी, खोराबार, पिपरौली, उरुवां, पिपरौली बांसगांव व भटहट ब्लॉक के एक, भरोहिया के पांच, ब्रह्मपुर के चार, पिपराइच व सहजनवां के दो तथा सरदारनगर ब्लॉक के तीन प्रधानों को नोटिस जारी किया है। इन लोगों ने शौचालयों के निर्माण में अनियमितता की है, जिया टैगिंग नहीं कराई है।
कर्मचारियों पर भी हो चुकी है कार्रवाई शौचालयों के निर्माण अनियमितता पर इस महीना 269 सचिव और 20 सहायक विकास अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है।
Read this also: यूपी में पुलिस चौकी में घुसकर दरोगा की पिटाई