scriptविद्यार्थियों संग शिक्षकों व कुलपति ने भी पढ़ी एक किताब | DDU organised programme for promoting habits of reading books | Patrika News
गोरखपुर

विद्यार्थियों संग शिक्षकों व कुलपति ने भी पढ़ी एक किताब

 
मनपसंद किताब पढ़ने के लिए पढ़े गोरखपुर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्कूलों, काॅलेजों व विवि के विद्यार्थियों ने पढ़ी अपनी मनपसंद की किताबें

गोरखपुरDec 19, 2019 / 11:55 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

विद्यार्थियों संग शिक्षकों व कुलपति ने भी पढ़ी एक किताब

विद्यार्थियों संग शिक्षकों व कुलपति ने भी पढ़ी एक किताब

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पढ़े गोरखपुर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पढ़े गोरखपुर में विवि से लेकर काॅलेजों तक में विद्यार्थियों ने एक तय समय पर अपने मनपसंद की किताबें एक साथ पढ़ी।
बुधवार को सुबह 11 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलपति प्रो.वीके सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डाॅ.अश्वनी मिश्र व समन्वयक प्रो.अजय शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
पढ़े गोरखपुर कार्यक्रम के तहत लोगों में पुस्तकों को पढ़ने की जिज्ञासा जागृत करना रहा।
Read this also: महिला ने युवती को शादी के लिए घर लाया, बेटा करता रहा शारीरिक शोषण

कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह ने कहा कि आज के तकनीकी के युग में बच्चे किताबों से दूर हो रहे हैं और गैजेट्स पर निर्भर हो गए हैं। ऐसे में पुस्तकें पढ़ने को प्रेरित करना एक सराहनीय पहल है। कहा कि पुस्तकें पढ़ने से एकग्रता, रचनात्मकता और कल्पनात्मक शक्ति का विकास विकास होता है। पढ़े गोरखपुर- बढ़े गोरखपुर कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्रों एवं शिक्षकों की सहभागिता से कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण हुआ है।
पढ़े गोरखपुर कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि राज्यपाल महोदया की इच्छा के अनुरूप इस कार्यक्रम को आज आयोजित किया गया है। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर पुस्तकों को पढ़ा। इसी समय जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने एक साथ पुस्तकें पढ़ी।
Read this also: रेलवे चलाएगा तेजस जैसा प्राइवेट ट्रेन गोरखपुर-मुंबर्इ व गोरखपुर-दिल्ली रुट पर भी

विद्यार्थियों संग शिक्षकों व कुलपति ने भी पढ़ी एक किताब
शिक्षकों ने भी पढ़ी किताबें
पढ़े गोरखपुर कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष प्रो. जितेंद्र मिश्रा, प्रो. अवधेश तिवारी, प्रो एन. पी. भोक्ता, प्रो. डी. एन. यादव, प्रो. ओ. पी. पाण्डेय, प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. एस. के. सिंह, प्रो. सुधीर श्रीवास्तव, प्रो. मुकुंद शरण त्रिपाठी, मुख्य नियंता प्रो. प्रदीप कुमार यादव, प्रो. अवनीश राय, प्रो. मनीष मिश्रा, प्रो. उपेन्द्र त्रिपाठी, डॉ सुधाकर लाल श्रीवास्तव एवं लेखा अधिकारी पी. एन. सिंह, डॉ. जितेंद्र कुशवाहा, प्रकाश प्रियदर्शी, डॉ. सुमन, डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ. रजनीश श्रीवास्तव ने भी अपने मनपसंद की किताबें पढ़ी।
Read this also: जामिया-एएमयू के समर्थन में उतरे छात्र, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद का लगाया नारा

विद्यार्थियों संग शिक्षकों व कुलपति ने भी पढ़ी एक किताब
अलग-अलग विषय की पुस्तकों को पढ़ा

विद्यार्थियों ने कुछ खास विषयों को पढ़ने पर विशेष जोर दिया था। पर्यावरण संरक्षण, आईपीसी एक्ट, ग्लोबल वार्मिंग, शिक्षा के बदलते आयाम, नई शिक्षा नीति, सामाजिक नियंत्रण करंट अफेयर्स, टेल्स फ्रॉम शेक्सपीयर, स्टोरीज ऑफ परमवीर चक्र आदि किताबों को पढ़ा।
पढ़े गोरखपुर के मुख्य कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय में बनाई गई समिति के सदस्य लगातार कार्यक्रम की निगरानी और अनुशासन बनाए रखने में लगे रहे। डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ आशीष शुक्ला, डॉ. लक्ष्मी मिश्रा, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. मनीष पाण्डेय,डॉ. दीपेंद्र मोहन सिंह, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. तूलिका मिश्रा, डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. के सुनीता शिक्षा संकाय विभाग में डॉ अनुपम सिंह, डॉ नीतू सिंह एवं वाणिज्य संकाय में डॉ. हर्ष देव शर्मा, डॉ. राजू कुमार गुप्ता ने लगातार निगरानी करते रहे।

Hindi News / Gorakhpur / विद्यार्थियों संग शिक्षकों व कुलपति ने भी पढ़ी एक किताब

ट्रेंडिंग वीडियो