scriptगोरखपुर में एक दिसंबर को 1200 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे, जोर शोर से हो रही है तैयारियां | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में एक दिसंबर को 1200 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे, जोर शोर से हो रही है तैयारियां

गोरखपुर में एक दिसंबर को सामूहिक विवाह योजना में 1200 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है।

गोरखपुरNov 27, 2024 / 01:41 pm

anoop shukla

गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी एक दिसम्बर को 1200 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है।हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) परिसर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर समाज कल्याण विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
यह भी पढ़ें

CM योगी का तोहफ़ा…महाकुंभ 2025 में गोरखपुर से प्रयागराज के लिए चलेगी 2100 बसें

1200 पात्र आवेदकों के शामिल होने की संभावना

जिले में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए अभी तक कुल 2663 आनलाइन आवेदन मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदनों का सत्यापन कार्य विकास खण्ड स्तर पर एवं शहरी क्षेत्र के आवेदनों को नगर पंचायत स्तर से पूर्ण कराया जा रहा है। जिसमें लगभग 1200 पात्र आवेदकों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

काम का समय पूछने पर महिला सफाईकर्मी भड़की, प्रधान को चप्पलों से पीटी

जोड़ो को मिलने वाले उपहार व लाभ

सामूहिक विवाह समारोह में दांपत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए कन्या के खाते में 35,000 रुपये की सहायता राशि भेजी जाती है। विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री जैसे ट्राली बैग, डिनर सेट, वर-वधु के कपड़े, घड़ी, श्रृंगारदान पर 10 हजार। रुपए खर्च होंगे। विभाग द्वारा विवाह की समस्त व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप किए जाने हेतु 6,000 रुपए प्रति जोड़ा व्यय निर्धारित है।

समाज कल्याण अधिकारी

समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह के आयोजन की तारीख तय होने के बाद जोड़ों को सूचना दी जा रही है। जोड़ों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद मिलेगा। गोरखपुर को 3800 जोड़ों की शादी का लक्ष्य मिला है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में एक दिसंबर को 1200 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे, जोर शोर से हो रही है तैयारियां

ट्रेंडिंग वीडियो