scriptतेज आंधी बनी आफत, भरभरा कर दीवार गिरने से हादसा | Woman injured by wall collapsing | Patrika News
गाज़ियाबाद

तेज आंधी बनी आफत, भरभरा कर दीवार गिरने से हादसा

दीवार गिरने से महिला हुई घायल

गाज़ियाबादJun 02, 2018 / 09:05 am

Ashutosh Pathak

ghaziabad

तेज आंधी बनी आफत, भरभरा कर दीवार गिरने से हादसा

गाजियाबाद। बीती रात पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान ने जहां लोगों को तपिश से राहत दी, वहीं कई इलाकों में लोगों के उपर पहाड़ बन कर भी टूटी। जी हां गाजियाबाद जिले में धूल के बवंडर ने लोगों को काफी परेशान किया वहीं इंदिरापुरम इलाके दीवार गिर गई जिसमें दबकर एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।
ये भी पढ़ें : समाजशास्त्र का शिक्षक छात्रा को अकेले में देखते ही करता था ऐसी हरकत, अब छात्रा की हो गई पढ़ाई ठप

ये भी पढ़ें :कैराना और नूरपुर उपचुनाव में हार के बाद योगी सरकार के इस मंत्री ने कहा- अर्थमैटिक का चुनाव था कैमिस्ट्री का नहीं!


घटना इंदिरापुरम के नीति खंड फर्स्ट की है जहां करीब 20 मीटर लंबी और 10 फीट ऊंची दीवार गिर गई जिसमें मुन्नी नाम की एक महिला दब गई। बताया जा रहा है कि महिला दीवार के पास में ही सो रही थी। जैसे ही तूफान आया यह दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर गई। जिसकी वजह से महिला के पैर में और सर में गंभीर चोट है। जिसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर तहसील के नायब तहसीलदार ने बताया कि इस तरह की आंधी तूफान में पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।
इस दौरान नायब तहसीलदार नीरज द्विवेदी ने बताया कि घायल महिला को प्रशासन की ओर से जो भी मदद होगी वो दिया जाएगा। साथ ही उचित मुआवजे की भी मदद की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को आंधी-तूफान के वक्त एहतियात बरतने और सावधानी के बारे में जानकारी दी।

Hindi News / Ghaziabad / तेज आंधी बनी आफत, भरभरा कर दीवार गिरने से हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो