दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि कुछ दिनों पहले गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके में एक युवक की सिर कटी लाश मिली थी। पोस्टमार्टम के बाद उसकी पहचान कूड़ा इकठ्ठा करने वाले सरदार के रूप में हुई। पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो पता चला कि हत्या से पहले वह दो लोगों के साथ दिखाई दिया था। पुलिस टीमों ने उनकी तलाश शुरू की और उसके दो साथी सागर और हरिओम को गिरफ्तार कर लिया। महिला के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी की तीनों एक साथ ही कूड़ा इकट्ठा करने का काम करते थे। इनमें से सागर नाम के व्यक्ति का चांदनी नाम की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक सरदार भी उस महिला को लगातार तंग कर रहा था और उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। जब यह बात सागर को पता चली तो उसने अपने तीसरे साथी हरिओम के साथ मिलकर सरदार को मारने की योजना बनाई।
पहले साथ में शराब पी फिर रेता गला
योजना के मुताबिक तीनों ने पहले एक जगह पर शराब पी और फिर सरदार की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को मौके पर ही फेंक कर वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें जेल भेजा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सागर की महिला मित्र की भी इस घटना में शामिल होने की संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है।