scriptतेज डीजे बजाने से घरों की खिड़कियों में आई दरार, लाउड म्यूजिक के कारण महिला को हुई ये बीमारी, FIR दर्ज  | Complaint file against dj owner for playing loud music in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

तेज डीजे बजाने से घरों की खिड़कियों में आई दरार, लाउड म्यूजिक के कारण महिला को हुई ये बीमारी, FIR दर्ज 

Ghaziabad News: गाजियाबाद के विजयनगर में डीजे की तेज आवाज के कारण महिला को कथित माइग्रेन की समस्या हो गई। इसके अलावा महिला का आरोप है कि लाउड म्यूजिक और कंपन के कारण खिड़कियों के शीशे में दरार आ गई।

गाज़ियाबादDec 20, 2024 / 03:43 pm

Swati Tiwari

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डीजे के तेज आवाज से परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवती का कहना है कि डीजे की आवाज काफी तेज थी, जिसके कारण उन्हें और आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों को भी हो रही थी। युवती का नाम प्रतिभा है और वह विजयनगर के सेक्टर-5 में अपने परिवार के साथ रहती है। 

लाउड म्यूजिक के कारण हुई बीमारी 

प्रतिभा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि डीजे की तेज आवाज के कारण उनकी मां को माइग्रेन की बीमारी हो गई। इसके अलावा तेज आवाज और कंपन के कारण खिड़कियों के शीशों में दरार आ चुकी है। उन्होंने एसीपी कोतवाली को शिकायत के साथ इस घटना की वीडियो भी उपलब्ध कराई है ताकि उनकी स्थिति को गंभीरता से समझा जा सके।
यह भी पढ़ें

नायब तहसीलदार की गाड़ी ने युवक को कुचला, 30 Km तक लाश को घसीटा, रास्ते भर बिखरे चीथड़े

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है और डीजे चलाने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। डीजे की तेज आवाज लोगों की परेशानी की वजह बनी हुई है। लोगों को उम्मीद है कि इस मामले में पुलिस की इस मामले में एक्शन लेगी ताकि नागरिकों को इससे राहत मिल सके।

Hindi News / Ghaziabad / तेज डीजे बजाने से घरों की खिड़कियों में आई दरार, लाउड म्यूजिक के कारण महिला को हुई ये बीमारी, FIR दर्ज 

ट्रेंडिंग वीडियो