scriptPublic Holiday: खुशखबरी: 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह | Patrika News
गाज़ियाबाद

Public Holiday: खुशखबरी: 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह

Public Holiday: 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। आदेश के मुताबिक, इस दिन कोई भी ऑफिस नहीं खुलेगा। प्रतिष्ठान और काराखाने भी बंद रहेंगे।

गाज़ियाबादNov 17, 2024 / 03:12 pm

Aman Pandey

Public Holiday, bank holiday, UP by election, hindi news, holiday, Lok sabha Chunav, office holiday, patrika news, school holiday
Public Holiday: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की वजह से 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।‌ इस दिन सभी कार्यालय, फैक्ट्री, दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सार्वजनिक अवकाश के बदले साप्ताहिक अवकाश के दिन काम नहीं लेने का भी आदेश है। 9 विधानसभा सीटों पर आगामी 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

इस वजह से Public Holiday

आदेश के मुताबिक, 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने की वजह से उन जिलों में स्कूल, ऑफिस और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह अवकाश 14 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 के अंतर्गत दिया गया है। इसके मुताबिक, किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक प्रतिष्ठान, ऐसे अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों का मताधिकार का प्रयोग किए जाने के उद्देश्य से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इन सीटों पर होगा मतदान

20 नवंबर को यूपी में सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर मतदान होना है।

यह भी पढ़ें

काम से हटाने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने के विरोध में सफाई कर्मियों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

बता दें कि पहले मतदान की डेट 13 नवंबर थी। भाजपा और रालोद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख में बदलाव की मांग की थी। इसके बाद मतदान के डेट 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दिया गया।

Hindi News / Ghaziabad / Public Holiday: खुशखबरी: 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो