बैठक में डीएम रितु माहेश्वरी, सीडीओ रमेश रंजन, अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह सहित 46 विभागों के अफसरों
तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला विकास योजना में डीएम रितु माहेश्वरी की ओर से 216 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का एजेंडा प्रस्तुत किया। इसमें 46 विभागों को धन का आवंटन किया गया। पशु पालन विभाग को 2.35 करोड़, दुग्ध विकास योजना के लिए 3.82 करोड़, प्रधानमंत्री आवास के लिए 38 लाख, पंचायत राज विभाग को 10.40 करोड़, अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत नेड़ा को 56 लाऱ, पीडब्ल्यूडी को 58.96 करोड़, प्राथमिक शिक्षा को 12.75 करोड़, माध्यमिक शिक्षा को 7.15 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 9.13 करोड़ आदि को धन का आवंटन किया गया।
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विकास से जुडे प्रस्ताव पारित किए गए है उन्हें पूरा कराने के लिए शासन से जल्द ही फंड मिलेगा। सुरेश खन्ना ने शिक्षा पर जोर देेते बताया कि अब प्रदेश में एक करोड 54 लाख बच्चे क्लास आठ तक शिक्षा पा रहे है। 2011 के आंकडे बताते है कि प्रदेश में 57 फीसदी लडकियां और 77 फीसदी लडकें शिक्षा पा रहे है। जो कि गंभीर चिंतन पूर्ण हालात है। प्राइवेट स्कूलों में भी गरीब परिवारों के 25 फीसदी बच्चों को शिक्षा दिए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिले में 4172 ऐसे परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन देने का तय किया गया है
गाजियाबाद में सरकारी सम्पत्ति पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने के लिए नगर विकास मंत्री की तरफ से नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। मंत्री के मुताबिक निगम की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए अब अलग से प्रवर्तन टीम का गठन किया जाए इसमें सेना के रिटायर स्टाफ हो। इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि आमजनता पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ डालनेके बजायउन घरों से टैक्स वसूल किया जाए,जो अभी तक टैक्स के दायरे में नहीं आए है। इसके लिए तमाम भवनों पर नम्बरिंग की जाए।
प्रदेश सरकार की ओर से जिला विकास योजनाओं के लिए धन का आवंटन किया जाता है। इस बार राज्य
सरकार ने जिले के विभिन्न विभागों के लिए 216 करोड़ रुपये फंड स्वीकृत किया। अब इसमें से विभिन्न विभागों को धन आवंटन करने के लिए जिला विकास योजना की बैठक में में इसे स्वीकार किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी मावी, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा, विधायक अजीतपाल त्यागी, मेयर आशा शर्मा आदि मौजूद रहीं।