बता दें कि हापुड़ जनपद का उपेड़ा गांव बड़े-बडे शहरों को टक्कर दे रहा है और इस गांव में आते ही आपको शहर जैसा माहौल दिखाई देना शुरू हो जाएगा। दरअसल, जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बसे उपेड़ा गांव की 12 हजार की आबादी के लिए जिला प्रशासन व ग्राम प्रधान की मेहनत से वाई फाई सेवा ग्राम पंचायत ने शुरू करा दी है। जिसके चलते हापुड़ का ये पहला गांव है जो वाईफाई गांव बन गया है। गांव में फ्री वाई फ़ाई सुविधा मिलने के बाद ग्रामीणों व युवाओ में है काफी उत्साह है और छात्रों को भी इससे पढ़ाई काफी सहायता मिल रही है।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने कहा था कि भारत देश गांवों में बसता है। अब गांव भी स्मार्ट बनने लगे हैं। जिसके चलते हापुड़ जिले में प्रथम चरण में 8 गांव स्मार्ट बनाने के लिए चिंहित किए गए हैं। स्मार्ट गांवों में आधुनिकता की समस्त सुविधा मुहैया होंगी जबकि कूड़े का निस्तारण कर ऑर्गेनिक खाद बनाया जाएगा। जिससे ग्राम पंचायत की आय बढ़ेगी। साथ ही जिन घरों के बाहर से कूड़ा हटेगा उनसे दस रुपये शुल्क तथा दुकान आदि से 50 रुपये शुल्क लेकर ग्राम पंचायत की आय बढ़ाई जाएगी। इससे गांव में भी साफ सफाई रहेगी।
गांव में लगेंगे सीसीटीवी इसी क्रम में ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पेयजल के लिए ओवरहैड टैंक पर आरओ प्लांट भी लगाया जाएगा। एक तरफ जिले के 8 गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए प्रधानों ने कमर कस ली है तो उपेड़ा प्रधान मेघराज सिंह एक साल से गांव को स्मार्ट बनाने पर लगे हुए हैं। जिन्होंने गांव में
बीएसएनएल का टावर लगवाने के बाद डिवाइस लगवा दी है। 6 डिवाइस से पूरी ग्राम पंचायत वाई फाई हो गई है। जिसमें अब 12 हजार की आबादी को गांव में रहते हुए अपना नेट पैक रिचार्ज कराने से निजात मिल गई है
सीडीओ दीपा रंजन और डीपीआरओ ने बताया कि उपेड़ा जिले का पहला वाई फाई गांव बन गया है। जिसमें पूरी ग्राम पंचायत को वाईफाई कर दिया गया है। अब जैसे ही हाईवे पर वाहन उपेड़ा के पास होकर गुजरेंगे तो कोई भी अपना नेटवर्क वाईफाई से चला सकता है।
उपेड़ा ग्राम प्रधान मेघराज सिंह का कहना है कि 6 डिवाइस गांव में लगवा दी गई है। जबकि बीएसएनएल का टावर पहले से लगवा दिया गया था। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत को कवर कर लिया गया है। जिसमें अनलिमिटेड डाटा रहेगा और इसका बिल ग्राम पंचायत की तरफ से जमा कराया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री ने
डिजिटल इंडिया का सपना पूरा करने के लिए गांवों में नेटवर्क पूरा करने का अभियान स्मार्ट गांवों से शुरू कर दिया गया है। डिजिटल इंडिया का सपना उत्तर प्रदेश में हापुड़ के गांव उपैड़ा ने पूरा किया है। जिसमें अब कोई भी ग्रामीण नेट से चलने वाले किसी भी उपकरण को चला सकता है। जल्द ही पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।