वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-जेल से रिहा होते ही सीएम योगी पर बरसे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ,सरकार काे उखाड़ फेंकने दी चेतवानी
इस वजह से शुरू की इस बाबा की तलाश, खुली पोल
आपको बता दें कि गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला द्वारा आशिफ खान उर्फ आशु बाबा पर गैंगरेप किए जाने का मुकदमा थाना हौज खास में लिखवाया था। इसके अलावा उसके बेटे ने उसके एक साथी द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने और उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में आशु गुरुदेव उर्फ आसिफ खान के बेटे को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच को सौंपा। जहां पर देर रात तक बाबा आशु गुरुदेव उर्फ आसिफ खान के बेटे से पूछताछ की गई। बहरहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने बाबा आशु गुरुदेव उर्फ आसिफ खान को दोषी मानते हुए। उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। अभी गहन पूछताछ जारी है।
बड़ी खबरः आशाराम बापू आैर गुरमीत राम रहीम के बाद अब इस बड़े बाबा पर गैंगरेप के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा
बेटे को गाजियाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया
इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार आशु के बेटे के साथ शाहदरा के वाहन चोरी निरोधक की विशेष टीम के प्रभारी संजय शर्मा की टीम ने इन्हें गाजियाबाद से पकड़ा है।इसके साथ ही पुलिस अब उनकी आश्रम के मैनेजर का पता लगाने में जुटी है।आरोपी का पिता आशु बाबा उर्फ आसिफ खान दिल्ली के वाजीरपुर की जेजे काॅलोनी में रहता था।यहां से वह अपना नाम बदलकर बाबा बन गया। इतना ही नहीं आरोपी चमात्कार आैर पाखंड के नाम पर आश्रम से लेकर लाखों का माल कमा लिया।