अगले तीन दिनों तक यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने इस गतिविधि को देखते हुए अगले तीन दिन यानी 3 से पांच सितंबर तक उत्तर प्रदेश में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मानसून द्रोणिका और पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि 3 से 5 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं l
मानसून द्रोणिका ने बदली दिशा, चक्रवाती परिसंचरण बदलेगा मौसम
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय की मानें तो मानसून की द्रोणिका अब समुद्र तल पर श्री गंगानगर, कोटा, रायसेन, गोंदिया, डिप्रेशन के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा उत्तर हरियाणा और आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण नागालैंड के ऊपर बना हुआ है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में है। जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 61 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ अक्षांश 30 डिग्री उत्तर के उत्तर में है।
उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाला है झमाझम बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग की मानें तो पिछले कई दिनों यूपी में बारिश का दौर थम गया था, लेकिन एक बार फिर मौसम करवट बदल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर शुरू होने वाला है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि राजधानी लखनऊ में रविवार से बारिश शुरू हो गई है। इसके चलते लोगों को भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। अब यह बारिश अगले तीन दिनों में पूरे प्रदेश को कवर कर लेगी। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
पश्चिमी यूपी में मेहरबान है मानसून, पूर्वी यूपी में क्या होगा?
आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि अगले तीन दिनों तक पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की पूरी संभावना है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का दायरा कुछ कम हो सकता है। उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ-साथ बारिश की संभावना है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर महीने की शुरुआत ही बारिश से होगी। उत्तर प्रदेश में अब तक कहां-कितनी हुई बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को लखनऊ में 4.2MM तक बारिश दर्ज की गई है। जबकि हरदोई में 3 MM. तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। गोरखपुर में 3.7 MM बारिश हुई है। सुल्तानपुर में 2.4MM, झांसी में 8.0 MM, बरेली में 8.2 MM और हमीरपुर में 2 MM तक बारिश रिकॉर्ड की गई। अब मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के पहले सप्ताह में पूरे यूपी में बारिश का रिकॉर्ड ठीक रह सकता है।