कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर गाजियाबाद पीआरवी के बारे में जोक वायरल हुए थे कि यहां यमराज के पहुंचने से पहले ही पीआरवी जान बचाने पहुंच गई। वहीं इस तरह का कारनामा एक बार फिर पीवीआर ने कर के दिखाया है। दरअसल, मामला बुधवार का है जब राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में रहने वाले एयरफोर्स कर्मी पत्नी से झगड़े के बाद 10वीं मंजिल से कूदने वाला था। लेकिन पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर पीआरवी 2154 महज 9 मिनट में मौके पर पहुंच गई और युवक को बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स कर्मी टेक्निकल विभाग में काम करता है। जो पत्नी से झगड़े के बाद छलांग लगाने वाला था। लेकिन जब मौके पर पीआरवी पहुंची, तो उसने ऊपर से ही एक सूइसाइड नोट नीचे फेंका। जिसमें लिखा था कि उसके मौत के बाद उसकी संपत्ति माता-पिता व प्रधानमंत्री कोष में दे दी जाए।
वहीं पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी उसे बातों में उलझाते रहे और दूसरी ओर दो पुलिसवाले 10वीं मंजिल पर पहुंचे और खिड़की तोड़कर बालकनी में गए। जहां उन्होंने एयरफोर्स कर्मी को पकड़ लिया और उसकी जान बचाई। बता दें कि गाजियाबाद पीआरवी गत एक हफ्ते में आठ लोगों की जान बचा चुकी है। इसके लिए पीआरवी को लखनऊ से सम्मानित भी किया गया है।