दरअसल, शनिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े पर गौर करें तो गाजियाबाद प्रदूषण के मामले में तीसरे स्थान पर था। वहीं शनिवार को जमकर हुई आतिशबाजी के चलते रविवार सुबह आठ बजे गाजियाबाद देश में सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआइ 487 रहा। वातावरण में प्रदूषण की धुंध छाई हुई है और लोगों को आंखों में जलन की समस्या हो रही है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो शाम तक हवाओं की वजह से प्रदूषण के स्तर में उतार चढ़ाव हो सकता है।
बजता रहा कारों का अलार्म, सहमे रहे पशु पक्षी बता दें कि आतिशबाजी के कारण जनपद में जगह-जगह सड़कों पर पार्क की गई कारों के एंटी थेफ्ट अलार्म बजते रहे। वहीं पशु पक्षी भी इसके कारण परेशान रहे। जिन लोगों के पास पालतू जानकर हैं, उन्होंने उन्हें रात भर कमरों में ही बंद रखा। इसके अलावा रात में पक्षी भी परेशान होकर उढ़ते नजर आए।
बिना मास्क के बिल्कुल न लें सांस जिस तरह से प्रदूषण में इजाफा हो रहा है, अब लोगों के लिए सांस लेना भी खतरनाक हो गया है। इस बाबत पर्यावरण विज्ञानी जितेंद्र नागर बताते हैं कि आतिशबाजी और अन्य कारणों से प्रदूषण बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को जरूरत है कि वह घरों में ही रहें और बेवजह बाहर न जाएं। अगर किसी काम से बाहर जाते भी हैं तो मास्क जरूर लगाएं।
देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची शहर रविवार सुबह शनिवार का एक्यूआइ गाजियाबाद 487 456 नोेएडा 473 425 ग्रेटर नोएडा 445 389 बुलंदशहर 443 398