scriptइस राष्ट्रीय पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके इस दिग्गज नेता ने बनाया गैंग और करने लगा ये गंदा धंधा | Former RLD leader arrested with luxury car stolen gang | Patrika News
गाज़ियाबाद

इस राष्ट्रीय पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके इस दिग्गज नेता ने बनाया गैंग और करने लगा ये गंदा धंधा

पुलिस गिरफ्त में आया रालोद के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुका नेता

गाज़ियाबादSep 25, 2018 / 10:21 am

lokesh verma

Ghaziabad

राष्ट्रीय पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके इस दिग्गज नेता ने बनाया गैंग और करने लगा ये गंदा धंधा

गाजियाबाद. सिहानी गेट थाना पुलिस ने मेरठ रोड से पुलिस ने लग्जरी कार और महंगी बाइक ऑन डिमांड चाेरी करने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा है। इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि इस गिरोह का सरगना एक बड़ी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुका एक नेता है। पुलिस ने इस सरगना समेत गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह सिर्फ लग्जरी कार और बाइक की चोरी करता था और उन्हें फर्जी दस्तावेजों पर पंजीकृत दिखाकर दूसरे राज्यों में बेच देता था। इस गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने 10 लग्जरी कार और चार रॉयल इनफील्ड बाइक जब्द की हैं।
जिस आरएसएस से चिढ़ते हैं अखिलेश यादव उसी के नेता को सपा में शामिल करने के लिए इसलिए हुए मजबूर, जानिये क्या है माजरा

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सिहानी गेट थाना पुलिस ने इन्हें मेरठ रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के राम चमेली चड्ढा काॅलेज के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 ब्रेजा कार, एक क्रेटा कार, एक फॉरच्यूनर, दो स्विफ्ट, एक स्विफ्ट डिजायर, चार रॉयल इनफील्ड बाइक बरामद की हैं। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में विशाल कश्यप निवासी शांतिनगर मुजफ्फरनगर, जो 2012 में रालोद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुका प्रत्याशी है। इसके अलावा लियाकत उर्फ पप्पू निवासी खालापार रहमत नगर मुजफ्फरनगर, अनुज कुमार निवासी मूसरेड़ी सहारनपुर, उपेंद्र कुमार उर्फ नीटू निवासी सालाखेड़ी मुजफ्फरनगर, शेखर निवासी इंद्रप्रस्थ लोनी, अमर उर्फ मन्नू निवासी खिंदौड़ा बागपत और अनिल यादव निवासी पचौदा बुलंदशहर शामिल हैं।
इस बैंक मैनेजर ने पहले दी ट्रेनिंग फिर खुद ही लुटवा दिया बैंक का कैश, तरीका जानकर पुलिस भी रह गई हैरान

बताया जा रहा है कि पकड़े गए ये चोर ऐसे वाहनों को चुराते थे, जिनकी मार्केट में डिमांड होती थी। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि फिलहाल मार्केट में क्रेटा, ब्रेजा, स्विफ्ट और फॉरच्यूनर गाड़ी की डिमांड है। ऐसे में वह इन्हीं कारों पर हाथ साफ करते थे। एक कार को वास्तविक कीमत से दो-ढाई लाख रुपये कम में ही फर्जी कागजात के साथ बेच देते थे। मास्टरमाइंड लियाकत उर्फ पप्पू अनुज के साथ वाहनों को चोरी कर उनके चेसिस व ईंजन नंबर बदल देता था। उसके बाद ये लोग फर्जी कागजात तैयार कराकर बेच देते थे। अब पुलिस इनसे चोरी और बेचे गए अन्य वाहनों की जानकारी जुटा रही है। विशाल कश्यप और अन्य पकड़े गए लोग डीलर बताए जा रहे हैं।
यूपी की इस बड़ी मीट एक्सपोर्ट फैक्ट्री को किया जाएगा बंद

रालाेद के टिकट पर लड़ा था विधायक का चुनाव

खास बात यह है कि इन चोरों का सरगना राजनीतिक रसूखदार विशाल कश्यप है, जिसने 2012 के विधानसभा चुनाव में रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गया था। वहीं एसएसपी ने बताया कि उपेंद्र उर्फ नीटू वर्ष 2004 में लालूखेड़ी सहकारी समिति का चेयरमैन रह चुका है।

Hindi News / Ghaziabad / इस राष्ट्रीय पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके इस दिग्गज नेता ने बनाया गैंग और करने लगा ये गंदा धंधा

ट्रेंडिंग वीडियो