https://www.patrika.com/noida-news/singer-krishna-choudhary-news-1-3463947/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत औरंगाबाद के गदाना गांव के प्रधान सरदार संतोष सिंह है। रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर श्यामलाल निवासी भूपेंद्रपुरी ने फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की शिकायत अफसरों से की थी। आरोप है कि अफसरों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बाद में उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट ने प्रधान के अलावा तहसीलदार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज के निर्देश दिए थे। पुलिस ने मौजूदा प्रधान और तहसीलदार के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में आरोप है कि प्रधान सरदार संतोप सिंह ने फर्जी तरीके से खुद को एससी दिखाते हुए तहसील से जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया। चुनाव के दौरान उन्होंने तहसील में दिए दस्तावेजों में खुद को एससी दिखाया था। वहीं आरोप है कि उनके परिवार के कई सदस्यों को तहसील से ओबीसी के प्रमाणपत्र जारी हुए हैं।
https://www.patrika.com/greater-noida-news/income-tax-department-raid-news-3459405/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social