scriptखुशखबरी: 1 दिन से लेकर 1 साल तक के बच्चों के कानों की फ्री में होगी जांच | ear test centre started for children in district lady hospital | Patrika News
गाज़ियाबाद

खुशखबरी: 1 दिन से लेकर 1 साल तक के बच्चों के कानों की फ्री में होगी जांच

गाजियाबाद के महिला अस्पताल में जांच केंद्र हुआ शुरू। पहले दिन 23 बच्चों के कानों की हुई जांच।

गाज़ियाबादJun 16, 2021 / 12:27 pm

Rahul Chauhan

doctor.jpg

एमबी हॉस्पिटल जूझ रहा है अन्य कार्मिकों के रिक्त पदों की समस्या से

गाजियाबाद। जिला महिला अस्पताल (district mahila hospital) में 1 साल तक के बच्चों के कान की जांच सेंटर की शुरुआत कर दी गई है। इस जांच केंद्र में 1 दिन से लेकर 1 साल तक के बच्चों के कानों की जांच कराई जा सकती है। पहले दिन ही इस जांच केंद्र में 23 बच्चों के कानों की जांच की गई है। पहले दिन ही जिन बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चों के कान की जांच कराई वह अस्पताल की इस पहल को बेहद सराहनीय मान रहे हैं, क्योंकि बच्चे के कानों का शुरू से ही यह पता लग जाता है कि बच्चे के कान में कोई खराबी तो नहीं है।
यह भी पढ़ें

कैमोमाइल टी की एक सिप दिन भर रखती है तरोताजा

बच्चों के कान की जांच करने वाले ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट अनिल कुमार ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में एक दिन के बच्चे से लेकर 1 साल तक के बच्चों के कानों की जांच के लिए एक अलग से केंद्र बनाया गया है। जहां पर हर मंगलवार को बच्चों के कानों की जांच कराई जा सकती है। इस सेंटर पर पहले दिन 23 बच्चों के कानों की जांच की गई है। इससे बच्चों को काफी लाभ मिलेगा और समय पर उनका इलाज हो सकेगा।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में भूमि विवाद: अब हैदर अली की एंट्री- कहा मेरे पूर्वजों ने वक्फ के नाम कर दी थी जमीन

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संगीता गोयल ने बताया कि अक्सर यह देखने में आ जाता है कि कुछ बच्चों को बचपन से ही कान में खराबी होती है और जब वह बड़े होते हैं तब इसका पता चल पाता है। उसके बाद बच्चों के कान का इलाज होने में काफी परेशानी होती है और वह मुश्किल से ही ठीक हो पाता है। उसका इलाज भी महंगा होता है। इसलिए इस बात को गंभीरता से लेते हुए आज से जिला महिला चिकित्सालय में छोटे बच्चों के कान की जांच के लिए एक केंद्र स्थापित किया गया है। इस सेंटर पर सुबह 8:00 से 2:00 दोपहर तक हर मंगलवार को छोटे बच्चों के कान की जांच की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / खुशखबरी: 1 दिन से लेकर 1 साल तक के बच्चों के कानों की फ्री में होगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो