पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में पड़ रही ठंड
मौसम विभाग की मानें तो
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। दिल्ली से लेकर पूरे एनसीआर क्षेत्र में इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी जूनियर हाईस्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों को उठानी पड़ रही है। गाजियाबाद में रविवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट आने के चलते दिनभर शीतलहर और गलन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में बारिश के चलते ठिठुरन और गलन से राहत के आसार नहीं हैं।
अत्यधिक ठंड के चलते प्रशासन ने लिया निर्णय
गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में ठंड का प्रकोप देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने एक से आठवीं तक सभी स्कूलों को आदेश जारी कर किए हैं। इसमें कहा गया है कि आठवीं तक के सभी स्कूलों में छह जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है। जबकि कक्षा नौ से 12 तक स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे। आदेशों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
गाजियाबाद जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश में कहा है कि कोहरा और शीतलहर के चलते आठवीं तक विद्यालयों में अवकाश का निर्णय लिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इसके तहत अब आठवीं तक स्कूल 12 जनवरी को खुलेंगे। यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक समेत सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में लागू होंगे। आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले 30 दिसंबर को आठवीं तक स्कूलों में पांच जनवरी तक छुट्टियां घोषित करने का आदेश जारी किया गया था।
दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में सुधार
दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटे बाद रविवार को एक्यूआई के स्तर में सुधार दर्ज किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में सीएक्यूएम (CAQM) ने ग्रैप-3 (GRAP-III) व्यवस्था के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में अब बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों के आवागमन पर लगी रोक भी हटा ली गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के एयर बुलेटिन के अनुसार रविवार को दोपहर 2 बजे दिल्ली का एक्यूआई 348 था, जो 3 बजे 343, 4 बजे 339 और 5 बजे 335 दर्ज किया गया। इसे सुधार की दिशा में स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।