साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर: 13 किमी का सफर
नमो भारत ट्रेन के इस नए 13 किलोमीटर लंबे खंड में दो स्टेशन शामिल हैं—आनंद विहार (अंडरग्राउंड) और न्यू अशोक नगर (एलिवेटेड)। इस खंड में 6 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह अंडरग्राउंड है, जो नमो भारत ट्रेन का पहला भूमिगत सेक्शन है। इसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है। ये दिल्ली की पहली ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी होगी, जो दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी। इससे यात्रा में लगने वाला समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे।आज से दिल्ली दूर नहीं, सिर्फ 50 रुपये में नमो भारत में यात्रा, पीएम मोदी करेंगे सफर की शुरुआत
नमो भारत ट्रेन की खासियतें
-महिलाओं के लिए अलग आरक्षित कोच।-बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए सभी कोच में आरक्षित सीटें।
-ट्रेन के अंदर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की सुविधा।
-प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजों और कोच के अंदर आपातकालीन पैनिक बटन।
-साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक रैपिड रेल पहले ही 42 किलोमीटर की दूरी कवर कर रही है। अब इस 13 किलोमीटर खंड के जुड़ने से दिल्ली और मेरठ के बीच सफर और भी तेज और सुगम हो जाएगा।