scriptSchool Closed: यूपी के इस जिले में 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश और ठंड के कारण आया आदेश | Patrika News
गाज़ियाबाद

School Closed: यूपी के इस जिले में 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश और ठंड के कारण आया आदेश

School Closed: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सभी स्कूल 30 दिसंबर 2024 तक बंद रहेंगे। भारी बारिश और ठंड के कारण जिला मजिस्ट्रेट ने 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक कक्षा 1 से 8 तक की छुट्टियों की घोषणा की है।

गाज़ियाबादDec 28, 2024 / 05:26 pm

Prateek Pandey

School-Holiday
School Closed: इसके साथ कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं को सुबह 9 बजे से पहले न चलाने का निर्देश भी दिया गया है। इस फैसले का उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह भी पढ़ें

संभल में पुलिस चौकी निर्माण से पहले हुआ भूमि पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ASP ने रखी आधारशिला

जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गाजियाबाद के सभी स्कूल, चाहे वे यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई या किसी अन्य बोर्ड से संबद्ध हों, कक्षा 1 से 8 तक 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगे। यह निर्देश छात्रों को प्रतिकूल मौसम से बचाने और उनकी भलाई सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है।
school holiday
यह भी पढ़ें

ट्रोलिंग पर बाल भक्त अभिनव अरोड़ा का बयान, बोले- ‘मैं संतों के चरणों की धूल भी नहीं’

गाजियाबाद में ठंड और भारी बारिश की वजह से यह कदम उठाया गया है। इससे बच्चों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाया जा सके। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्कूल इन आदेशों का सख्ती से पालन करें।

Hindi News / Ghaziabad / School Closed: यूपी के इस जिले में 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश और ठंड के कारण आया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो