Women Factor: दिल्ली में महिलाओं पर ‘धनवर्षा’ करने को आतुर AAP- Congress और BJP! जानें कहां जाएगा समर्थन?
Delhi Election 2025: आप पार्टी ने Mahila Samman Yojana, कांग्रेस ने Pyari Didi Yojana की घोषणा की है, तो वहीं बीजेपी Ladali Behna Yojana का वादा करने की तैयारी में है।
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। इसी बीच पार्टियों में जनता को लुभाने की होड़ मची हुई है। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं (महिला सम्मान योजना) को 2100 रूपए देने की घोषणा की है। वहीं अब कांग्रेस ने भी चुनाव से ठीक पहले दिल्ली की महिलाओं को प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपए देने का वादा किया है। दूसरी ओर बीजेपी भी कई राज्यों में लाड़ली बहना योजना चला है, जिसके जरिए महिलाओं के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। हालांकि अभी तक बीजेपी ने महिलाओं को लेकर दिल्ली में कोई चुनावी वादा नहीं किया है।
कांग्रेस ने सोमवार को घोषणा की कि अगर पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो वह दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता प्रदान करेगी। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में ‘लाडली बहना’ योजनाओं की तर्ज पर बनाई गई ‘प्यारी दीदी योजना’ सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की प्रस्तावित ‘महिला सम्मान योजना’ का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस द्वारा की गई एक पहल है। इस घोषणा से यह भी साफ हो गया है कि तीनों ही पार्टियों का फोकस महिलाओं पर रहने वाला है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा के दौरान कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में विवरण को अंतिम रूप दिया जाएगा और कार्यान्वयन कर्नाटक में इस्तेमाल किए गए उसी मॉडल का पालन करेगा। शिवकुमार ने आगे कहा, “मुझे विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी … और यह कैबिनेट की पहली बैठक में ही तय की जाएगी – उसी मॉडल पर जिसे हमने कर्नाटक में लागू किया था।”
आप की ‘महिला सम्मान योजना’
यह कदम सत्तारूढ़ आप द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए इसी तरह की योजना की घोषणा के कुछ सप्ताह बाद उठाया गया है। महिला सम्मान योजना के तहत, आप ने दिल्ली में पंजीकृत महिला मतदाताओं को 2,100 रुपये की मासिक सहायता प्रदान करने का वादा किया है। आप ने संजीवनी योजना की भी घोषणा की, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने का वादा किया गया है।
वर्तमान में, महिला सम्मान योजना के तहत, राष्ट्रीय राजधानी में महिलाएं 1,000 रुपये प्राप्त करने की पात्र हैं। AAP ने आगामी विधानसभा चुनाव जीतने पर इस राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का संकल्प लिया है। पिछले सप्ताह, AAP ने घोषणा की कि 1.3 मिलियन से अधिक व्यक्तियों ने महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण कराया है, जबकि 150,000 लोगों ने संजीवनी योजना के लिए नामांकन कराया है।
बीजेपी की ‘लाडली बहना योजना’
प्रधानमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों की तर्ज पर दिल्ली में भी पार्टी ‘लाडली बहना कार्ड’ लॉन्च करने जा रही है। आम आदमी पार्टी (आप) ने वादा किया है कि यदि चौथी बार सत्ता में आई तो दिल्ली की हर महिला को मासिक 2100 रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके लिए ‘आप’ ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है और महिलाओं को पीले कार्ड का वितरण भी किया है। पार्टी को उम्मीद है कि ‘महिला सम्मान योजना’ से महिलाएं खास आकर्षित होंगी, और इसका चुनाव में पार्टी को लाभ मिल सकता है। एमपी, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में महिलाओं के लिए ऐसी योजनाएं लागू कर भाजपा सत्ता में अपनी पकड़ मजबूत करने में सफल रही है, और अब दिल्ली में भी भाजपा ‘लाडली बहना योजना’ का वादा कर सकती है। दिल्ली भाजपा के कई नेता इस बारे में अनौपचारिक रूप से बात कर चुके हैं।
भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह राशि ‘आप’ द्वारा घोषित 2100 रुपये से अधिक हो सकती है। पिछले साल मार्च में बजट सत्र के दौरान ‘आप’ सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपये मासिक देने का ऐलान किया था। इसके बाद इसे कैबिनेट से पास कर लागू करने का दावा किया गया था। हालांकि, दिल्ली सरकार ने कहा था कि यह राशि चुनाव के बाद दी जाएगी और इसे बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। भाजपा के एक नेता ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि उनकी पार्टी 2100 रुपये का ऐलान करने वाली थी, इस बात को जानकर ‘आप’ ने अपनी योजना में 1000 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया। सूत्रों के अनुसार, भाजपा अब इस राशि को 2500 रुपये तक करने का वादा कर सकती है।
Hindi News / National News / Women Factor: दिल्ली में महिलाओं पर ‘धनवर्षा’ करने को आतुर AAP- Congress और BJP! जानें कहां जाएगा समर्थन?