scriptबदमाशों ने इस अंदाज में दिया लूट की वारदात को अंजाम कि पुलिस भी छान रही खाक | Criminals looted milk van in hapur by force of weapon in hapur | Patrika News
गाज़ियाबाद

बदमाशों ने इस अंदाज में दिया लूट की वारदात को अंजाम कि पुलिस भी छान रही खाक

गाड़ी चालक और हैल्पर को हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंककर चले गए बदमाश।

गाज़ियाबादAug 03, 2018 / 02:06 pm

Rahul Chauhan

police on spot

बदमाशों ने इस अंदाज में दिया लूट की वारदात को अंजाम कि पुलिस भी छान रही खाक

हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के बल पर दूध के ड्रमों से लदी गाड़ी को बेहद शातिर अंदाज में लूट लिया। बदमाशों ने पहले सड़क के बीचों-बीच एक मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और रास्ते के आसपास बनी झाड़ियों में छुप गए। जैसे ही दूध के ड्रमों से लदी गाड़ी के चालक ने अपने रास्ते में खड़ी बाइक को देखा, तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को रोक दिया। तभी उनमें से एक बदमाश ड्राइवर के पास पेचकस मांगने के लिए पहुंचा।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: इस जैन मुनि पर दर्ज हुआ युवती के अपहरण का केस, वायरल हुआ वीडियो


ड्राइवर एक बदमाश से बात कर ही रहा था तभी मौके पर मौजूद अन्य बदमाश साथी भी हथियारों के साथ बाहर निकल आए और हथियारों के बल पर ड्राइवर और उसके हैल्पर को गाड़ी से बाहर निकाल दिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों गाड़ी सवारों को जमकर पीटा और उनके हाथ पैर बांध कर बाजरे के खेत में फेंककर इस वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए जिन्होंने दो टीमें बनाकर जल्द बदमाशों को पकड़ने की बात कही है।
यह भी पढ़ें-यूपी के इस शहर में पुलिस ने चेन स्नेचरों से निबटने की खास योजना की तैयार

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनिया के रास्ते पर बदमाशों ने आधी रात को इस वारदात को बेहद शातिर व नाटकीय तरीके से अंजाम दिया। बदमाशों ने रास्ते में खड़ी मोटरसाइकिल के सहारे गाड़ी को रुकवा कर हथियारों के बल पर ड्राइवर व हेल्पर को वारदात का विरोध करने के चलते जमकर पीटा जिसके बाद बदमाशों ने दोनों के हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे बाजरे के खेत में फेंक दिया और दूध के ड्रमों से लदी गाड़ी और गाड़ी चालक के पास से करीब 15000 की नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए पीड़ित की माने तो गाड़ी में 28 दूध से भरे हुए ड्रम थे, जिनको वह पास ही के गांव मतनोरा से लेकर आ रहे थे।
यह भी देखें-गाजियाबाद में वकीलों ने दूसरे दिन भी जमकर किया हंगामा

जब वह कनिया गांव के जंगलों के पास पहुंचा तो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात की सूचना लगने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और स्थानीय थाने की पुलिस टीम सहित हापुड़ एसपी संकल्प शर्मा और क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाशों की जल्द धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया है। वारदात के बाद बदमाशों को तलाश करने की काफी कोशिश की गई लेकिन बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

Hindi News / Ghaziabad / बदमाशों ने इस अंदाज में दिया लूट की वारदात को अंजाम कि पुलिस भी छान रही खाक

ट्रेंडिंग वीडियो