बुलंदशहर हिंसा: प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान, बोले- भाजपा सरकार की वजह से हुआ बवाल दरअसल, ये पूरा मामला गाजियाबाद से सटे पीली पट्टी का है। जहां मंगलवार देर शाम तकरीबन 7 बजे जब एक लड़की बाजार से कुछ सामान लेकर अपने घर आ रही थी। तभी नशे में चूर राहुल नाम के युवक ने उसका पीछा किया। लड़की ने घर पहुंचते ही शोर मचाकर अपने परिजनों को बुला लिया। लड़की का शोर सुनकर आसपास के पड़ोस वाले भी एकत्र हो गए। तभी डॉलय 100 पर फोन कर सारा मामला पुलिस को बताया गया। इसके बाद ट्रॉनिका सिटी थाना की पुलिस राहुल को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस द्वारा राहुल को पकड़े जाने की सूचना मिलते ही उसके परिजन ट्रॉनिका सिटी थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पुलिस के मुताबिक उस समय थाने में दो महिला और एक पुरुष कांस्टेबल ही मौजूद था। तभी राहुल के परिजनों ने हंगामा करके एक वायरलेस फोन तोड़ दिया। साथ ही उस समय मौजूद कांस्टेबल को पीटते हुए राहुल को अपनी सेंट्रो कार में बिठाकर फरार हो गए।
पूर्व मंत्री बोले- सीएम योगी के इस बयान के कारण भड़की बुलंदशहर में हिंसा राहुल के भागते ही पुलिसकर्मियों ने वायरस पर मैसेज कर दिया, जिसके बाद तुरंत कार को बैरिकेड लगाकर रोका गया, लेकिन जब तक पुलिसकर्मी उनको पकड़ते तब तक राहुल व उसके दोस्त फरार हो गए। बता दें कि ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं 6 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।