scriptमनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच पूरी, बाहर आकर डिप्टी CM ने कही ये बात | CBI reaches PNB Bank to search Manish Sisodia locker in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच पूरी, बाहर आकर डिप्टी CM ने कही ये बात

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी लेने के लिए सीबीआई की टीम गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में पहुंची। जहां जांच के दौरान टीम को लॉकर से सिर्फ 80 या ₹90000 के कुछ बच्चों के गहने बरामद हुए हैं।

गाज़ियाबादAug 30, 2022 / 03:43 pm

Jyoti Singh

cbi_reaches_pnb_bank_to_search_manish_sisodia_locker_in_ghaziabad.jpg
आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास कई मंत्रालय हैं। फिलहाल उन पर कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं। जिसके बाद से उनके स्थानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। इसी कड़ी में सीबीआई उनके बैंक के लॉकर भी खंगालने में जुटी हुई है। इसके लिए सीबीआई मनीष सिसोदिया व उनकी पत्नी को लेकर गाजियाबाद वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पहुंची और सिसोदिया के लॉकर खुलवा कर गहनता से पड़ताल की। इस दौरान सिसोदिया के लॉकर में सिर्फ 80 या ₹90000 के कुछ बच्चों के गहने बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़े – आजम खान के सपोर्ट में सपाइयों को नहीं मिली आंदोलन की मंजूरी, प्रशासन ने दिया ये तर्क

राजनीतिक लोगों पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

बता दें कि लॉकर की जांच लगभग 1 घंटा 46 मिनट तक चली। मनीष सिसोदिया लगभग पीएनबी में 11:00 बज कर 16 मिनट पर पहुंचे थे और जांच पूरी होने के बाद लगभग समय 1 बज कर 1 मिनट रहा। लॉकर की जांच पूरी हो जाने के बाद मनीष सिसोदिया को कड़ी सुरक्षा के साथ बैंक से बाहर निकाला गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक लोग उन पर षड्यंत्र के तहत गलत आरोप लगाते हुए उन्हें फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वह पूरी तरह से पाक साफ हैं।
यह भी पढ़े – श्रीकृष्ण को लेकर पहुंचे पर्यटक को नहीं दी ताजमहल में एंट्री, मचा बवाल

कहा, सीबीआई की जांच में सहयोग कर रहे

मनीष सिसोदिया ने बताया कि जन्माष्टमी वाले दिन कुछ सीबीआई वाले मेरे घर पर आकर मेरी वाइफ के लॉकर की चाबी लेकर गए थे। जो लॉकर गाजियाबाद के वसुंधरा पीएनबी बैंक में था। मंगलवार को उसी लॉकर को खंगालने के लिए सीबीआई द्वारा मुझे और मेरी पत्नी को यहां लाया गया। उन्होंने कहा कि वह सीबीआई के किसी भी सवाल से नहीं बच रहे हैं और सीबीआई के हर सवाल का जवाब देते हुए उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं। सीबीआई ने जो पीएनबी लॉकर चेक किया है, उससे सीबीआई को सिर्फ 80 या ₹90000 के कुछ बच्चों के गहने बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पर सभी लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

Hindi News / Ghaziabad / मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच पूरी, बाहर आकर डिप्टी CM ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो