दरअसल मामला इंदिरापुरम इलाके के कनावनी गांव का है, जहां शराब के ठेके पर रात के 10 बजे के बाद शटर डाउन करने के आदेश के बाद भी शराब बेची जा रही है। लेकिन शराब बेचने के लिए ठेके वालों ने एक अनोखा तरिका भी अपनाया है। दरअसल शराब के ठेकेदार ने बंद शटर के बीचो-बीचनी नीचे एक बड़ा गड्ढा कर दिया है। जहां से बंद शटर होने के बाद भी 10 से 20 अतिरिक्त देकर 10 बजे के बाद भी आसानी से शराब खरीदी जा सकती है। इस पूरी करतूत का वीडियो भी वायरल हुआ है।
रात के अंधेरे में शराब खरीदने वालों का यहां पर तांता लगा हुआ है और लेकिन पुलिस प्रशासन इस खबर से ही बेखबर है। इतना ही नहीं शराब को लेकर सख्ती दिखाने का दावा करने वाले आबकारी विभाग को भी यह सब नजर नहीं आ रहा है। आपको बता दें कि शराब के ठेके खुलने का वक्त दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक का है। उसके बाद अगर शराब बेचते हुए कोई ठेका कर्मी पकड़ा जाता है ,तो शराब के ठेके का लाइसेंस निरस्त करने तक की कार्रवाई हो सकती है। बीते दिनों गाजियाबाद में इस तरह की कार्रवाई अमल में भी लाई गई थी। लेकिन उसके बावजूद अवैध तरीके से शराब बेचने वाले यह धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।