गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एक जनवरी से 31 मार्च 2018 तक यानी नए साल की पहली तिमाही में कुल 40 हजार 780 वाहनों के चालान किए गए । इनमें दो पहिया वाहनों की संख्या 20 हजार 250, तीन पहिया 6 हजार 164, चार पहिया 11 हजार 174 बताई गई है। वहीं 2 हजार 947 ट्रकों, 230 बसों और 13 किसान वाहन यानी ट्रैक्टरों के नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर चालान काटे गए है। 63 लाख रुपये जुर्माना वसूलने के बाद भी मौजूदा हालात में लोग नियमों के प्रति संजीदा नहीं है।
जिले में काटे गए 40,780 चालान यातायात पुलिस ने पकड़े छह नाबालिग वाहन चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने छह नाबालिग चालकों के चालान किए हैं। तीन महीने की यह रिपोर्ट दर्शाती है कि कम आयु में वाहन चलाने वालों के प्रति पुलिस ने चालान को लेकर अपने व्यवहार में नरम बरती है।
यातायात पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के मुताबिक लोगों को लगातार नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। नियम लोगों की सहुलियत और सुरक्षा के लिए बनाए गए है। इनका उल्लंघन करने वाले को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है।