scriptआर्थिक तंगी के बीच PNB Management ने 1.34 करोड़ की खरीदी 3 Audi Car | PNB bought 3 Audi cars worth 1.34 crore amidst financial crisis | Patrika News
फाइनेंस

आर्थिक तंगी के बीच PNB Management ने 1.34 करोड़ की खरीदी 3 Audi Car

PNB ने अपने Top Management के आने-जाने के लिए तीन Audi Car खरीदी
PNB द्वारा इन कारों की खरीद का सालाना मूल्य करीब 20 लाख रुपए बैठेगा

Jun 10, 2020 / 12:43 pm

Saurabh Sharma

Punjab national bank

PNB bought 3 Audi cars worth 1.34 crore amidst financial crisis

नई दिल्ली। देश ही नहीं पूरी दुनिया की सरकारी और गैर सरकारी कंपनियां कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) की वजह आई आर्थिक मंदी ( Financial Crisis ) के कारण गैर जरूरी खर्चों को ख्खत्म करने में जुटी हैं। कई बड़ी कंपनियों ने अपने खर्च को कम करने के लिए वर्क फ्रॉम होम ( Work From Home ) की मियाद को बढ़ा दिया है। कंपनियों की ओर से लेऑफ अभी तक जारी है। वहीं दूसरी ओर देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ने अपने टॉप मैनेज्मेंट के लिए तीन ऑडी कार ( Audi Car ) खरीदी है। जिनकी अनुमानित कीमत 1.34 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पीएनबी ( PNB ) की ओर से मई के महीने में इन कारों की डिलिवरी ली है।

IATA का अनुमान, Aviation Sector को ग्लोबली होगा 84.3 अरब डॉलर का नुकसान

इन अधिकारियों के लिए खरीदी गई है कार
जानकारी के अनुसार ये कारें मैनेजिंग डायरेक्टर के अलावा चार एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स के लिए ख्खरीदी गई हैं। बैंक इस खरीद को कारों को बदलने की प्रक्रिया बता रहा है। जिसके लिए पिछले साल मंजूर बजट का यूज किया गया है। जानकारी के अनुसार बैंक की ओर से खरीदी गई कारों कारों का सालाना मूल्य करीब 20 लाख रुपए बताया जा रहा है।

Banking और Pharma Sector में तेजी की बदौलत Sensex 34 हजार अंकों के पार, Nifty 10 हजार अंकों पर कायम

कैबिनेट मिनिस्टर से ज्यादा महंगी है डायरेक्टर्स की करें
खास बात तो ये हैं कि पीएनबी अधिकारियों के लिए मंगाई गई कारें कैबिनेट मिनिस्टर द्वारा यूज की जा रही कारों से ज्यादा महंगी है। देश के मंत्री मारुति सुजुकी की सियाज का इस्तेमाल करते हैं। जोकि ऑडी के मुकाबले काफी सस्ती है। सरकारी प्रोटोकॉल को देख्खें तो सरकारी बैंक का प्रबंध निदेशक का पद केद्र सरकार में एडिशनल सेकेट्री के बराबर होता है। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन का पद भी देश के सबसे भी सरकारी बैंक उच्च पद से बड़ा होता है। वो भी टोयोटा कोरोला ऑल्टिस में सफर करते हैं।

चार दिन में 2 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ Petrol और Diesel, जानिए अपने शहर में दाम

घोटाले से टूट चुकी है पीएनबी की कमर
ताज्जुब की बात तो ये है कि जब से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की ओर से किया गया करीब 13 हजार करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है, तब से बैंक की कमर टूट चुकी है। अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही में बैंक में 501.93 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज हुआ था। वहीं 2018 की तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 249.75 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान बैंक का फंसे कर्ज के लिए प्रावधान 4,445.36 करोड़ रुपए देखने को मिला। इससे पिछले साल की इसी अवधि में यह 2,565.77 करोड़ रुपए पाया गया था।

Hindi News / Business / Finance / आर्थिक तंगी के बीच PNB Management ने 1.34 करोड़ की खरीदी 3 Audi Car

ट्रेंडिंग वीडियो