scriptShri Krishna Janmabhoomi: मथुरा ईदगाह केस में सुनवाई से पहले इलाहाबद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी | Shri Krishna Janmabhoomi: Threat to blow up Allahabad High Court and Supreme Court before hearing in Mathura Idgah case | Patrika News
मथुरा

Shri Krishna Janmabhoomi: मथुरा ईदगाह केस में सुनवाई से पहले इलाहाबद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी

Shri Krishna Janmabhoomi: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह केस में सुनवाई से पहले पकिस्तान से इलाहाबाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने के धमकी भरे मैसेज आए हैं। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

मथुराNov 19, 2024 / 11:27 am

Nishant Kumar

Shree Krishna Janmbhoomi

Shree Krishna Janmbhoomi

Shri Krishna Janmabhoomi: मथुरा में लंबे समय से चल रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले मैं आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। सुनवाई से पहले देर रात श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में वाद दायर करने वाले आशुतोष पांडे के वॉट्सऐप पर धमकी भरा वॉयस मैसेज आया है। 

रात में आए मैसेज 

मथुरा के आशुतोष पांडेय ने बताया कि उन्हें वॉट्सऐप पर सोमवार रात 1:37 से 1:40 बजे के बीच पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरे 6 वॉयस मैसेज आए। मैसेज आने के बाद करीब ढाई बजे उन्हें व्हाटसएप कॉल आया जिसमे उन्हें गालियां और धमकी दी गई। आशुतोष पांडेय के अनुसार ये मैसेज और धमकी उन्हें पकिस्तान से दिया गया है। 

कोर्ट ने एक साथ याचिका सुनने का दिया था फैसला 

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी खारिज कर दी थी। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया था। 
यह भी पढ़ें

कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद: एक साथ सुने जाएंगे 15 मामले, 6 नवंबर को अगली सुनवाई

आज होगी सुनवाई 

श्रीकृष्णा जन्मभूमि और शाही मस्जिद ईदगाह मामलों में आज दोपहर दो बजे से 18 मामलों में एक साथ सुनवाई होगी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पक्ष को आज के फैसले से बड़ी उम्मीदें हैं। शाही मस्जिद ईदगाह पक्ष की रिकॉल याचिका खारिज होने के बाद ये सुनवाई एक साथ हो रही है।   

Hindi News / Mathura / Shri Krishna Janmabhoomi: मथुरा ईदगाह केस में सुनवाई से पहले इलाहाबद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो