पेटीज खाने को लेकर युवकों के दो गुटों में जमकर पथराव
जानकारी के मुताबिक मथुरा कोतवाली थाना क्षेत्र के झींगुरपुरा कॉलोनी में अर्जुन और योगेश के बीच पेटीज खाने को लेकर सोमवार रात आठ बजे विवाद हो गया, धीरे धीरे बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों से कई लोग इकट्ठा हो गए और पथराव शुरू कर दिए। अचानक इस घटना के बाद मुहल्ले में हड़कंप मच गया।मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना बाग बहादुर चौकी पर दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मांगेराम फोर्स के साथ पहुंचे लेकिन तब तक युवक भाग चले।
चौकी प्रभारी ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाकर पथराव करने वाले युवकों को चिन्हित किया।चौकी प्रभारी मांगेराम ने बताया कि नामजद समेत पांच से सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस लगातार दबिश दे रही है जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी हो जाएगी।